×

Chandauli News: अंत्येष्टि से आ रही बोलेरो खड़ी जेसीबी से टकराई, ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू

Chandauli News: टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों में ड्राइवर सीट में फस गया, जिसमें दो लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई।

Ashvini Mishra
Published on: 3 Jan 2025 8:13 AM IST (Updated on: 3 Jan 2025 8:15 AM IST)
Chandauli News: अंत्येष्टि से आ रही बोलेरो खड़ी जेसीबी से टकराई, ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू
X

बुलेरो खड़ी जेसीबी से टकराई  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिला मुख्यालय के स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप सर्विस रोड पर खड़ी जेसीबी में बोलेरो से टक्कर ही गई। बोलेरो चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के पास नगर पंचायत चंदौली की खड़ी जेसीबी में बनारस की तरफ से आ रही बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। वही ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया। यह हादसा गुरुवार की रात्रि में स्टेशन के सामने सर्विस लाइन पर खड़ी एक नगर पंचायत की जेसीबी में बनारस की तरफ से आ रही बोलेरो उसे समय टक्कर मार दी जब यह जेसीबी वहां खड़ी थी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों में ड्राइवर सीट में फस गया, जिसमें दो लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई। सभी का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया।

बाल बाल बच लोग

जैसे ही इसकी सूचना सदर कोतवाली को हुई तो मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज पहुंच गए और पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वही इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह लोग बनारस किसी की अंत्येष्टि करके वापस आ रहे थे तभी अचानक नींद लगने के कारण यह हादसा हुआ लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story