×

Chandauli News: पौने दो करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, न्यायालय के निर्देश पर किया गया नष्ट

Chandauli News: सैयदराजा थाना में जब्त तीस हजार लीटर अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर, जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए है, जो मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर नष्ट किया गया।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 1 Oct 2023 10:10 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: जनपद में कोर्ट के निर्देश पर करीब पौने दो करोड़ की शराब पर बुलडोजर चला। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर माल निस्तारण का अभियान चलाया गया। सैयदराजा थाना में कुल 56 अभियोगों में जब्त व बरामद तीस हजार लीटर अवैध देशी शराब, अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब तथा बीयर, जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख रूपए है, मुख्य न्यायाधीश आदेश पर नष्ट किया गया। चंदौली जनपद का सैयदराजा थाना बिहार बॉर्डर से लगा है। बिहार मे शराब बंदी होने के बाद भारी मात्रा में अवैध शराब चोरी से बेचने के लिए जाती रही हैं।

मिट्टी में मिलाया गया तीस हजार लीटर शराब

इन अवैध शराबों को सैयदाराजा पुलिस लगातार पकड़ती रही है। जिसे न्यायालय के निर्देश पर नष्ट किया गया। इस दौरान शराब के शौकीनो के जीभ से पानी टपक रहा था और जब तक शराब नष्ट नही कर दी गई तब तक लोगो की भीड़ जमी रही। कुल 56 मुकदमों में जप्त लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए की तीस हजार लीटर शराब को मिट्टी में मिला दिया गया।

उक्त कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चंदौली, मनीष कुमार मिश्रा अभियोजन अधिकारी चंदौली, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चंदौली, मनीष कुमार कनौजिया सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, दीपू पटेल सहायक लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली, नितिन कुमार सिंह हेड मोहर्रिर थाना सैयदराजा चंदौली उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story