TRENDING TAGS :
Chandauli News: वक्त बोर्ड में होते हैं अवैध कार्य, डॉक्टर संजय निषाद ने औरंगजेब पर भी दिया बड़ा बयान
Chandauli News: संजय निषाद ने अपने समाज सहित 16 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण देने के बाद कही है।
Chandauli News: चंदौली जनपद में संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद को अनुसूचित जाति में आरक्षण की मांग को लेकर जन जागरण हेतु रथ यात्रा निकाल रहे हैं रथ यात्रा के दौरान प्रेस वार्ता में डॉ संजय निषाद ने अपने समाज सहित 16 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण देने के बाद कही है।
इस दौरान उन्होंने बक्ख बोर्ड औरंगजेब एवं मायावती द्वारा भाईचारे के गठन को लेकर तीखा बयान दी है।
बख्क बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि बक्ख बोर्ड की आड़ में बहुत अवैध कार्य किए जाते हैं, जिसका परिणाम है कि न्यायालय में बहुत मामले बक्ख बोर्ड के पड़े हुए हैं। देश शरीयत से नहीं चलेगा संविधान से चलेगा। वक्त बोर्ड को लेकर कानून बनाना जरूरी है।
वही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने औरंगजेब को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं भी औरंगाबाद में औरंगज़ेब के मजार पर गया हूं और लोग मजार पर जाते हैं तो पत्थर मारते हैं, यहां तक की ऑटो वाले भी साथ में पत्थर लेकर जाते हैं और दो पत्थर मारकर ही आगे बढ़ते हैं। औरंगजेब को आदर्श मानने वाले समाप्त हो जाएंगे समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी के कगार पर पहुंच गई है। मायावती द्वारा भाईचारा कमेटी को बहाल किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी कमेटी बना ले मायावती कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है अब उनका झंडा डंडा धोने वाले जागरूक हो गए हैं l।
कर्नाटक में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि जालीदार टोपी वाले मुसलमान भाइयों की हालत सबसे खराब है,जालीदार टोपी वाले जब तक कांग्रेस और दूसरों का उठाते रहेंगे झंडा कब तक पीठ पर खाते रहेंगे दंड और चलता रहेगा ल का धंधा भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म एवं मजहब के आधार पर कोई योजना नहीं बनती है सभी योजनाओं का सम्यक रूप से लाभ सबको मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी के में आस्था रखने पर सबका कल्याण होगा इस दौरान डॉक्टर संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस रहना करते हुए कहा कि पीड़ित शोषित वंचित लोगों को भी अनुसूचित जाति का लाभ शीघ्र मिलेगा।