×

Chandauli News: सड़क लोगों के लिए बनी मुसीबत, विवाद को देखते हुए पुलिस ने किया सैकड़ों पर मुकदमा

Chandauli News: पुलिस ने कोतवाली में सड़क जाम करने व झड़प करने के मामले को लेकर करीब 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है।

Ashvini Mishra
Published on: 22 Jan 2025 4:12 PM IST (Updated on: 22 Jan 2025 4:13 PM IST)
Chandauli News Today
X

Chandauli News Today  (Photo Social Media)

चंदौली जिले के मुगलसराय बाजार में सड़क चौड़ी करण तथा चौड़ी कारण रोकने की मांग दोनों गुटों पर भरी पड़ता दिख रहा है। पुलिस ने कोतवाली में सड़क जाम करने व झड़प करने के मामले को लेकर करीब 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है।अब पुलिस की यह करवाई से आंदोलन और उग्र होने की बात कही जा रही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पड़ाव से गोधना मोड तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान नगर में सिक्स लेन के समर्थनों ने बिना अनुमति लिए ही मंगलवार को जुलूस निकालने के साथ प्रदर्शन करने और नारेबाजी के साथ पुलिस से झड़प भी किया था, इसके बाद उप निरीक्षक हेमंत यादव की तहरीर पर करीब 200 की संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ आधा दर्जन धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि एक दिन पहले चौड़ीकरण को रोकने के साथ फोरलेन सड़क बनाये जाने की मांग करते हुए बिना अनुमति के न्यू महाल सब्जी मंडी सड़क पर जुलूस निकालने,रोड पर नारेबाजी करते हुए सड़क का आवागमन बंदकर, पूरी सड़क जाम करते हुए फोरलेन सड़क बनाने की मांग करने वालो के खिलाफ भी चौकी प्रभारी मनोज तिवारी के तहरीर पर कई धारों में लगभग 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सिक्स लेन समर्थनों ने बिना अनुमति लिए ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से झड़प के आधार पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएस की धारा 189,189,126,190,121,192 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि फोरलेन की प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला था उसमें भी लगभग 150 लोगों के खिलाफ 189,189,190,126 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही के बाद आक्रोश बढ़ता दिख रहा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story