TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए क्यों

Chandauli News: चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

Ashvini Mishra
Published on: 14 Nov 2024 7:59 PM IST
Chandauli News: स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए क्यों
X

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: न्यायालय के आदेश पर चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

लटावां गांव निवासी अजय प्रताप अपनी पत्नी संजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 23 अगस्त 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले गए। जहां प्रसव के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण मंजू देवी की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान पति अजय दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी परेशानी बताई। जिस पर सुनवाई करते हुए विद्वान न्यायाधीश ने शहाबगंज थाना प्रभारी को धारा 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने डॉ. संदीप गौतम, एएनएम लालती देवी, स्टाफ नर्स सुनीता देवी और दाई कलावती देवी के खिलाफ धारा 106, 125, 200 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के इंस्पेक्टर मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story