×

Chandauli News: रेलवे प्रमोशन परीक्षा में धांधली को लेकर सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप

Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन के कार्यालय पर सोमवार की देर रात्रि से ही सीबीआई की छापेमारी का कार्य चालू है।

Ashvini Mishra
Published on: 4 March 2025 12:01 PM IST
Chandauli News Today CBI Raids on Rigging in Railway Promotion Exam
X

Chandauli News Today CBI Raids on Rigging in Railway Promotion Exam

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन के कार्यालय में सीबीआई में छापेमारी करते हुए लगभग 30 लोगों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान लगभग एक करोड रुपए नगद वकई संदिग्ध कागजातभी मिले हुए हैं। सीबीआई की टीम पूर्व पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन के कांफ्रेंस हॉल में पूछताछ करने में जुटी हुई है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के बड़े अधिकारी सीनियर डीई आपरेशन सुशांत पाराशर से भी पूछताछ हो रही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन के कार्यालय पर सोमवार की देर रात्रि से ही सीबीआई की छापेमारी का कार्य चालू है।सीबीआई की छापेमारी रेलवे में प्रमोशन परीक्षा के दौरान फर्जीवनी से जुड़ा हुआ है। कई लोको पायलटो को शहर के होटल में टिकाया गया था सीबीआई की पहली छापेमारी होटल से ही चालू हुई, उसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के डिवीजन कार्यालय को भी खंगने का कार्य सीबीआई कर रही है।

इस दौरान सूत्रों की माने तो लगभग एक करोड़ नगद रुपए के साथ,कई फर्जी कागजात को भी सीबीआई ने बरामद किया है। सीबीआई लखनऊ की डीआईजी शिवानी तिवारी के नेतृत्व में यह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। अभी भी सीबीआई रेलवे से जुड़े हुए लगभग 30 अधिकारी,कर्मचारियो को अपने जद में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक की चंदौली जनपद में सीबीआई की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। इस कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Admin 2

Admin 2

Next Story