×

Chandauli News: CDO ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक, लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

Chandauli News: बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की आगामी 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में सम्मिलित सभी विभागो को ताल मेंल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिए ।इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने पर जोर देने को कहा गया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 22 March 2025 7:28 PM IST
Chandauli News: CDO ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक, लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश
X

Chandauli News: संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान माह अप्रैल मे प्रस्तावित है।उसकी प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की आगामी 01अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में सम्मिलित सभी विभागो को ताल मेंल बैठाते हुए उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिए ।इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने पर जोर देने को कहा गया। विगत अभियान माह अक्टूबर में हुए संचारी रोग नियन्त्रण अभियाान में जनपद प्रथम स्थान पर रहा जिसके लिए सम्बन्धित सभी विभागो के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माह जुलाई के संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम को शतप्रतिशत सफल बनाने हेतु निर्देश दिए गए ।जिससे जनपद चन्दौली पूर्व की भॉति प्रथम स्थान पर कायम रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने समस्त विभागो के कार्याों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अभियान शत् प्रतिशत सफल बनाने हेतु आग्रह किया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया की जनपद मे कुल 1901 कार्यरत आशाओ द्वारा आगॅनवाडी कार्यकत्री को सम्मिलित करते हुए दो सदस्सीय टीम वार माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर जाकर लोगो को संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक करेगे। बुखार रोगियो,क्षय रोगियो,कुपोषित बच्चो का चिन्हिकरण करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करेगे साथ ही दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगो,जल जनित रोगो तथा उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगो (हीट रिलेटेड इलनेसेज) से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु राज्य,जनपद,ब्लाक तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु चिकित्सा विभाग नोडल विभाग का कार्य करेगा।टीकाकरण,डायरिया से बचाव के लिए जिंक टैबलेट,ओ.आर. एस. पैकेट, पानी के विसंक्रमण के लिए क्लोरिन टैबलेट भ्रमण के दौरान साथ रखेगी व वितरण करेगी। मच्छरो के प्रजनन श्रोतो को नष्ट करायेगी। प्रचार प्रसार हेतु बैनर,पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर का गांवो में प्रयोग करेगी।

बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story