×

Chandauli News: CDO ने हर घर नल योजना के कार्यों की समीक्षा, BDO को मिला कारण बताओं नोटिस

Chandauli News:मुख्य विकास अधिकारी आर.जगत साई ने हर घर नल योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 20 March 2025 9:16 PM IST
CDO Reviews Works of Har Ghar Nal Scheme, BDO Meets Explain Reason Notice
X

CDO ने हर घर नल योजना के कार्यों की समीक्षा, BDO को मिला कारण बताओं नोटिस (Photo- Social Media)

Chandauli News: मुख्य विकास अधिकारी आर० जगत सांई की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन(हर घर नल योजना) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से कार्य की धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की कहीं-कहीं जमीन सम्बंधित दिक्कत आ रही है।जिस पर उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से मोबाईल फोन के माध्यम से योजना में प्रगति लाने हेतु अवगत कराया।

योजना में बाधक बनने वालों पर सख्ती से निपटने के निर्देश

इस दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति ठीक करने के लिए अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण तथा नामित एजेंसियों को संबंधित उप जिलाधिकारियों से बात करते हुए नायब तहसीलदार तथा लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द जमीन विवाद का निस्तारण कर कार्य प्रारम्भ करने तथा जो भी जल जीवन मिशन योजना में बाधक बन रहे है।उनके साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे वहा पर उत्पन होने वाली समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करे। उन्होंने सभी नामित कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा की जल्द से जल्द शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का प्लान चार्ट बना कर उपलब्ध कराए समय समय पर टेक्निकल टीम जांच करती रहे। किसी प्रकार से कार्य के गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिए।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की आपस में तालमेल बनाते हुए लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करें।

उन्होंने कहा की सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।

अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारी चहनिया,बरहनी व नौगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण,नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story