×

Chandauli News: आठवीं की छात्रा की जगह इंटर की छात्रा से दिलाया प्रस्तुतिकरण, मामले की जांच गई ठंडे बस्ते में

Chandauli News: चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक के हृदयपुर के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार लेने लिए फ्राड गिरी का कार्य कर, बच्चों की प्रतिभा का हनन किया गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 9 Jan 2025 5:55 PM IST
Chandauli BSA News (Social Media)
X

Chandauli BSA News (Social Media).jpg

Chandauli News: चंदौली के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्यक्ष प्रमाण होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बचाने के लिए अधिकारी लीपा पोती में जुटे हुए हैं। चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक के हृदयपुर के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार लेने लिए फ्राड गिरी का कार्य कर, बच्चों की प्रतिभा का हनन करते हुए आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा की जगह प्रस्तुतीकरण कराया गया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ उस वीडियो में इंटर कॉलेज की छात्रा के बगल में कक्षा 8 की छात्रा खड़ी है और इंटर कॉलेज की छात्रा प्रस्तुतीकरण दे रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बिना ड्रेस वाली इंटर कालेज की छात्रा के प्रस्तुतीकरण को देख रहे हैं, उसके बावजूद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच सौंपी गई थी,कई सप्ताह बीतने के बाद भी जांच तो पूरी नहीं हुई लेकिन फ्राड करने वाले जगलर शिक्षकों को बचाने के लिए नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी को चहनिया का खंड शिक्षा अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया। अब लोगों में यही चर्चा है कि "सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का" यानी जिसको जांच करनी थी वही ब्लाक का उनका संरक्षक बन गया तो, इस मामले के जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह का प्रमोशन सिद्धार्थ नगर के लिए हो गया है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच टीम बनाई गई है लेकिन अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story