×

Chandauli News: स्वर्णकार की लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही चर्चा

Chandauli Crime News Today: घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों के साथ लूट की मोटरसाइकिल सहित 2 गाड़ी को बरामद किया है

Ashvini Mishra
Published on: 1 March 2025 4:16 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli Crime News Today: चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस ने लूट की घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों के साथ लूट की मोटरसाइकिल सहित 2 गाड़ी को बरामद किया है।

आपको बता दे की चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का परिणाम है की लुट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को लूट की मोटरसाइकिल के साथ सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।पुलिस की कार्यवाही से जहां अपराधियों में भय है वही पीड़ित की गाड़ी मिल गई।

ये हुई थी घटना

गुरुवार की रात्रि में वादी मेघनाथ सेठ पुत्र रामदास सेठ निवासी ग्राम सावठ थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार अपने रिश्तेदार सच्चितानन्द वर्मा पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी ग्राम मनिहारी थाना भभुआ बिहार के साथ अपनी अपाची मोटरसाइकिल से वाराणसी से बिहार के लिए जा रहे थे तभी रिश्तेदार सच्चितानन्द के बैग में चांदी के गहने थे और रात्रि का फायदा लेने के लिए लुटेरे वादी की मोटरसाइकिल भतीजा मोड़ से करीब 2 KM किलोमीटर हाईवे पर बिहार की ओर बढ़ी तभी JIO पेट्रल पम्प के सामने एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति वादी की गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी को जबरदस्ती रोकवाकर चाभी निकाल लिये। रिश्तेदार सच्चिदानन्द से बैग तथा अपाची गाड़ी को छीनने लगे लेकिन सच्चितानन्द बैग लेकर पेट्रोल पम्प कि ओर भाग गया। परंतु तीनों बदमाशों ने वादी को धमकाकर उसकी अपाची मोटरसाइकिल लुट कर भाग गये।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस अपराधियों को खोजने में जुटी थी कि थाना सैयदराजा पर नियुक्त निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, उ.नि. रामप्यारे चौधरी मय हमराह को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 27.02.2025 थानाक्षेत्र एनएच 02 हाइवे पर स्वर्णकार के साथ लूट की घटना कारित करने में विफल व उसकी मो.सा. की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त जो बड़ी डिलियी की तऱफ से आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा भतीजा अण्डर पास के पास चेकिग प्रारंभ की गयी तभी लूट की बाईक अपाचे पर सवार कुल तीन व्यक्ति व एक अन्य बाईक से एक व्यक्ति आते दिखाई दिये। स पुलिस को देख अपाचे सवार पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया। अन्य लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट की मो.सा. अपाचे भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सैयदराजा पर पहले से ही अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में कुलदीप यादव उर्फ सत्या पुत्र मराछू यादव निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष है।अमित मौर्या पुत्र रामसुधार मौर्या निवासी ग्राम खरखौली पो0 बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष है।संदीप सेठ पुत्र मुन्ना सेठ निवासी बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

अभियुक्तों के पास से लूट की अपाचे मोटरसाइकिल, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल, एक एन्ड्राडय व एक कीपैड मोबाइल और 220 रुपये चिटबन्दी का बरामद किया गया। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय सैयदराजा,निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी, हे.का. नसीरुद्दीन हुमायु, हे.का. गौरव राय, का. अजय पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story