×

चंदौली DM का सख्त निर्देश- शौचालय से निकलने वाला पानी नाले में न बहे...निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में करें शिफ्ट

Chandauli News: गोवंश समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने की धीमी प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।  

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 10 Jan 2024 10:30 PM IST
Chandauli News
X

चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे (Social Media)  

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में बुधवार (10 जनवरी) को 'जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी' एवं गोआश्रय स्थलों के निर्माण/गोवंश समिति की समीक्षा बैठक हुई।कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर निराशाजनक प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने माह के अंत तक सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

DM- शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी नाले में न बहे

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, 'शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नाली में न बहने पाए, उसके लिए सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कर उस गंदे पानी का निस्तारण सोख्ता गड्ढे के माध्यम से करे। इसके लिए लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता का अभियान चलाकर तथा अन्य माध्यमों से लोगों को जागृत करें। ताकि, सभी सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कराएं। क्योंकि, यह गंदा पानी अगर सीधे नालियों से होकर तालाबों में जाकर गिरता है तो वह जल स्रोतों के माध्यम से हमारे पेयजल में घुल जायेगा। जिस कारण अनेक बीमारियां उत्पन्न होंगी।'

सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र के गौशाला का भ्रमण करें

गोवंश समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़कर गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने की धीमी प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। फटकार इस संबंध में जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त कार्यवाही करने तथा सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र के गौशाला का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में शिफ्ट करें

जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, 'विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोआश्रय स्थलों में शिफ्ट करने व नए निर्मित गौशालाओं में भी गौवंशो को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। कैटल कैचर खरीदने के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों से पूछताछ की। इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि, बहुत जल्द ही कैटल कैचर का संचालन शुरू हो जाएगा।'

गोशालाओं में अलाव जलाने के निर्देश

अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों में ठंड से बचने के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ठंड अधिक पड़ने पर गोशालाओं में अलाव जलाने के निर्देश भी दिए। साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी गौशाला में गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हरे चारे की बुआई सुनिश्चित करें।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी,बीडीओ,एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story