×

Chandauli News: डीएम एसपी की कार्यवाही से मचा हड़कंप, जानिए चार आदतन अपराधियों पर किस तरह की हुई कार्रवाई

Chandauli News: चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चंदौली पुलिस लगातार सक्रिय अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 24 Nov 2024 10:16 AM IST
Chandauli News: डीएम एसपी की कार्यवाही से मचा हड़कंप, जानिए चार आदतन अपराधियों पर किस तरह की हुई कार्रवाई
X

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चार आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है, जिससे अपराधियों में खलबली मची हुई है।लगातार पेशेवर अपराधियों पर कार्रवाई का दौरान जारी है।

आपको बता दे की चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक,आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तीन थानों के चार आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

धीना थाना के एवती गांव के निवासी वीरू पुत्र सुभाष चन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष के ऊपर कुल तीन मुकदमे हैं जिसमें मारपीट तथा कोविड के दौरान संक्रमण फैलाने आदि के मुकदमे दर्ज है। वही धीना थाना क्षेत्र के ही मांगल पुर गांव के निवासी अभिषेक मौर्या उर्फ अभिषेक कुश्वाहा उर्फ अभिमन्यु मौर्या पुत्र यसवन्त मौर्या उर्फ जसवंत मौर्या उर्फ यशवन्त कुशवाहा उर्फ जशवंत मौर्या उर्फ मुन्ना मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष के ऊपर भी कुल

तीन थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। अलीनगर, धीना एवं कंदवा थाने में लूट,मारपीट,हत्या का प्रयास, अवैध असलहा आदि के धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वही चन्दौली सदर थाने के बिछिया कला निवासी आजाद पुत्र सुल्तान उम्र करीब 28 वर्ष के ऊपर भी कुल तीन मुकदमे मारपीट,छेड़खानी, पॉक्सो,एसटी/एससी के लगे हुए हैं ।वही सकलडीहा थाना के नोनार गांव के निवासी दीपक यादव पुत्र भोला यादव उम्र करीब 20 वर्ष के ऊपर भी स्थानीय थाने में मारपीट आदि के तीन मुकदमे दर्ज है।सभी चारों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की गई है। लगातार अपराधियों पर कार्यवाही किए जाने से पेशेवर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story