×

Chandauli News: पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोंककर फरार हुआ था कैदी, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया यह काम

Chandauli News: थाने में बंद एक कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे अलीनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर वापस जेल भेज दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Oct 2024 3:31 PM IST
Chandauli News: पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोंककर फरार हुआ था कैदी,  24 घंटे में पुलिस ने कर दिया यह काम
X

Chandauli News (photo: social media )

Chandauli News: जिले के आनंद नगर थाने में बंद एक कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे अलीनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर वापस जेल भेज दिया। आपको बता दें कि अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सहरोई पंचायत भवन के पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर दो अभियुक्तों संदीप जायसवाल उर्फ ​​आंचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर और शिवम जायसवाल उर्फ ​​गोलू पुत्र नंद लाल जायसवाल निवासी दैहितपुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में से एक अभियुक्त संदीप जायसवाल उर्फ ​​आंचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जिला चंदौली मंगलवार को शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके भागने के बाद थाने पर पुनः मुकदमा पंजीकृत किया गया।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त संदीप जायसवाल उर्फ ​​गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को सकलडीहा चौराहा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से बुधवार को पुनः गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि कल दिनांक 29.10.24 को हम दोनों शौच जाने के बहाने अलीनगर थाने के शौचालय में गये थे और पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बाउंड्रीवाल फांदकर भाग निकले। गिरफ्तार करने वालों में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर थाना, जनपद चन्दौली, निरीक्षक रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध अलीनगर थाना, जनपद चन्दौली, उ.नि. राम सिंह, हेड कांस्टेबल अनन्तदेव यादव अलीनगर थाना, जनपद चन्दौली शामिल रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story