×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Chandauli News: नेताओं का लगने लगा जमघट, जानिए कौन-कौन नेता अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे जनसभा

Chandauli News: देश के सभी क्षेत्रों से छह चरणों के चुनाव के लिए प्रचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है अब सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार में सभी पार्टी के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 24 May 2024 4:54 AM GMT
Lok Sabha Election 2024
X

बसपा, सपा और भाजपा प्रत्याशी (Pic: Newstrack)

Chandauli News: चंदौली संसदीय क्षेत्र में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए नेताओं का जमघट लगना प्रारंभ हो गया है। लोकसभा के चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को चंदौली में मतदान होना निश्चित है। जिसके लिए चंदौली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में हैं, उनको जिताने के लिए 25 मई को जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आ रहे हैं। वहीं, 27 मई को सैयदराजा में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, 30 मई को बबुरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है,पार्टी के अन्य नेताओं का भी आगमन हो सकता है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव भी 27 मई को जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी 29 मई को चंदौली संसदीय क्षेत्र में आएंगे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य को जिताने के लिए बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का भी कार्यक्रम लगने की संभावना है। वहीं, 29 मई को अति पिछड़ा सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्गज नेता भी जुटेंगे।


देश के सभी क्षेत्रों से छह चरणों के चुनाव के लिए प्रचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है अब सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार में सभी पार्टी के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं। यदि देखा जाए तो भाजपा जनसभा में भी अन्य पार्टियों के मुकाबले चंदौली में भारी पड़ती नजर आ रही है। वहीं, चंदौली संसदीय क्षेत्र के वाराणसी जनपद के अजगरा विधानसभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह की भी जनसभा होनी है। भाजपा पूरी तरह से अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से जुटी हुई है, जिसके लिए वह क्षेत्रवार नेताओं की जनसभाएं करने का फार्मूला अपना रही है।





Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story