×

Chandauli News: तीन बाल मजदूर को रेस्क्यू कर,आरपीएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा लगातार नाबालिग बच्चों को ले जाकर मजदूरी कराई जाने के मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Ashvini Mishra
Published on: 7 April 2025 6:16 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा लगातार नाबालिग बच्चों को ले जाकर मजदूरी कराई जाने के मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसका परिणाम है कि सोमवार को भी सीमांचल एक्सप्रेस से तीन बाल मजदूरों को डरा धमका कर हरियाणा ले जाकर मजदूरी कराने के लिए तस्कर द्वारा ले जाया जा रहा था, जिसे गिरफ्तार करते हुए नाबालिकों को बरामद किया गया है।

आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर साथ स्टाफ, सीआईबी टीम एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA)की परियोजना अधिकारी श्रीमती चंदा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आगमन उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच में तीन नाबालिग बच्चों को डरे सामने हालत में देखकर शंका होने पर उनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनको मजदूरी के लिए राहिल आलम उम्र 30 वर्ष पुत्र नसरुद्दीन निवासी गदहाकाट थाना सिकटी जिला अररिया बिहार द्वारा मजदूरी करवाने के लिए अपने खर्चे पर महेंद्रगढ़ (हरियाणा) ले जाया जा रहा है।

मौके पर ही उक्त नाबालिग बच्चों के साथ इनको मजदूरी करवाने के जाने वाले राहिल आलम को उतार कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया गया। जहां पूछताछ में नाबालिग बच्चों के द्वारा अपना नाम बताते हुए पता अररिया जिला निवासी बताया गया।इनकी उम्र क्रमशः 12,14 एवं 16 वर्ष पाया गया।उक्त नाबालिग बच्चों द्वारा बताया गया कि इनको ले जाने वाले राहिल आलम द्वारा बच्चों के घर वालों को कुछ पैसा देकर दीवार पुताई का काम करवाने के लिए लेकर जा रहे थे। पूछताछ में मामला बाल श्रम का पाते हुए AHTU टीम चंदौली को भी अवगत कराया गया।साथ ही लिखित प्राथमिक के साथ उक्त पकड़े गए बाल तस्कर राहिल आलम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द किया गया जहां उसके विरुद्ध कोतवाली मुगलसराय द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के आरक्षी भूपेंद्र यादव,डी के उपाध्याय,कुलदीप सिंह,सीआईबी टीम के विनोद यादव आदि शामिल रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story