×

Chandauli News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ashvini Mishra
Published on: 24 Dec 2024 8:28 PM IST
Newstrack
X

Photo: Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना के मारुफपुर चौकी अंतर्गत मझिले पुर गांव निवासी विनीत यादव 35 वर्षीय पुत्र स्व बच्चे लाल यादव की सैदपुर से घर आते समय तिरगावा गांव के समीप बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया में ले जाया गया। गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, उपचार के दौरान मौत होने से परिजनों में कोहरा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।

ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मझले पुर गांव के निवासी विनीत यादव पुत्र स्वर्गीय बच्चे लाल यादव प्रतिदिन की भांति ड्यूटी से सोमवार को देर रात्रि में वापस घर लौट रहे थे कि तीरगांवा गांव के बड़की बारी के पास अज्ञात चार चक्का वाहन ने धक्का मार दिया,जिसे गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास के लोगो ने घायल अवस्था में चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। विनीत की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सेल्समैन की नौकरी करता था युवक

मझलेपुर गांव के निवासी बिनीत यादव 35 वर्ष सैदपुर सब्जी मंडी के पास बियर की दुकान पर सेल्समैन का काम करते थे,ऐसी कमाई से परिवार का पेट पलटे थे।प्रतिदिन की भांति सोमवार को रात्रि में दुकान बंद करके घर वापस आर रहे थे तभी तिरगावा के बडकी बारी के पास किसी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे आनफानन में पिकप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया युवक को पहुंचाया लेकिन हालात में सुधार न होने पर उसे रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान विनीत मौत हो गई।सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, तथा मामले की छानबीन जुट गई।

मौत की घटना के बाद माता द्रौपदी देवी, पत्नी सुबिना देवी पुत्रियां आराधना,आराध्या का रो-रो कर बुरा हाल है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story