×

Chandauli News: चंदौली पुलिस का आईजीआरएस में जलवा कायम, दूसरे महीने भी प्रदेश में रहा टॉप पर

Chandauli News: चन्दौली पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही शिकायत सुनवाई और निस्तारण में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 7 Aug 2024 9:54 PM IST
Chandauli Polices dominance in IGRS continues, remained on top in the state for the second month
X

चंदौली पुलिस का आईजीआरएस में जलवा कायम, दूसरे महीने भी प्रदेश में रहा टॉप पर: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के प्रति प्रदेश सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की नीति का अक्षरश: पालन करते हुए चन्दौली पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही शिकायत सुनवाई और निस्तारण में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि चन्दौली पुलिस को उप्र सरकार की समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) से प्राप्त सभी 100% शिकायतों का निस्तारण करने पर प्रथम रैंक मिली है। माह जुलाई 2024 की रैकिंग में जनपद चन्दौली 125 में से 125 अंक प्राप्त कर प्रदेश में लगातार दूसरे माह भी प्रथम स्थान पर है। साथ ही जनपद चन्दौली के 15 थाने ने 90 अंक में से 90 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर हैं ।

यह उपलब्धि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण, त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है।

जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग की

जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करने सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सम्बंधित थानों पर आनलाईन प्रेषित की जाती है।

समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय सीमा के अन्दर संबंधित को प्रेषित की जाती है और आवेदक पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है। जिससे की गयी जांच एवं पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता उच्च होती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story