×

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने फिर प्रदेश में बादशाहत रखी कायम, जानिए कैसे

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे के निर्देशन में यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के लिए लगातार निर्देश दिए जाते हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 7 Nov 2024 1:42 PM IST
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने फिर प्रदेश में बादशाहत रखी कायम, जानिए कैसे
X

Chandauli news ( social media)

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने आईजीआरएस से प्राप्त सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर एक बार फिर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी है। चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे स्वयं कमान संभालते हैं और अपने अधीनस्थों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हैं। अक्टूबर माह की रैंकिंग में जिले ने 115 में से पूरे 115 अंक प्राप्त कर एक बार फिर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें कि अपराध व अपराधियों के प्रति प्रदेश सरकार व प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए चंदौली पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही शिकायत सुनवाई व निस्तारण में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चंदौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) से प्राप्त सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया है। अक्टूबर माह की रैंकिंग में जिले ने 115 में से पूरे 115 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही चंदौली जिले के 15 थानों ने 90 में से 90 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे के निर्देशन में यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, त्वरित व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए लगातार निर्देश दिए जाते हैं। जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के कार्यों की स्वयं निगरानी करने समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जाते हैं। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों को ऑनलाइन भेजा जाता है।

सभी संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त संदर्भों की जांच रिपोर्ट संबंधित को तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन भेजी जाती है और आवेदक पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है या नहीं इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है। जिससे जांच व पुलिस कार्रवाई की गुणवत्ता उच्च स्तर पर है। आईजीआरएस के निस्तारण में चंदौली जिला पिछले माह भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story