×

Chandauli News: पुलिस ने फेर दिया मंसूबों पर पानी, नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए बनाई जा रही थी नकली शराब

Chandauli News: नए साल पर जश्न बनाने वालों को बेचने के लिए बनाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी कर दिया पुलिस की के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो चुका है, उसके खिलाफ नामजद मुकदमा लिखकर उसकी तलाश की जा रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 1 Jan 2025 7:21 PM IST
Chandauli Sakaldiha police ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli Sakaldiha police ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद की सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा नकली शराब बना कर तस्करी करने वालो के खिलाफ चेकिंग के दौरान नकली शराब बनाने के उपकरण व शराब को बरामद किया है।यह नकली शराब नए साल पर जश्न बनाने वालों को बेचने के लिए बनाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी कर दिया पुलिस की के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो चुका है, उसके खिलाफ नामजद मुकदमा लिखकर उसकी तलाश की जा रही है।

चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में नव वर्ष 2025 के परिपेक्ष्य में जनपद में अवैध शराब के विरूद्व चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रंम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनरायण पटेल के नेतृत्व में नववर्ष पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सकलडीहा पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर की सूचना मिली कि सकलडीहा कस्बा में अवैध रुप से देशी नकली शराब की पैकिंग कर आस-पास के दुकानों पर तथा आस-पास के क्षेत्र में ले जाकर बेची जा रही है।

सूचना के आधार पर सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक कमरे के अन्दर जाकर देखा गया तो देशी शराब की खाली एवं भरी हुई पाउच रैपर ढक्कन ,पैकिंग करने वाली मशीन,सीसी 21 अदद खाली तथा 1 शीशी में आधा भरा केमिकल,दो प्लास्टिक की बाल्टी,एक प्लास्टिक का मग्गा,एक कैची,एक टेप ,दो अदद पानी का जार ,20 लीटर का लकडी का गुटका, स्टील का कण्डाल 50 लीटर का व अन्य सामान बिखरे हुए मिले, कमरे मे ब्ल्यू लाइम देशी मसाला अवैध अपमिश्रित शराब मिला।गिनती कराया गया तो कुल 112 पाउच प्रत्येक पाउच मे 200 मिली0 अवैध अपमिश्रित शराब मिली जिसके पाउच पर ब्ल्यू लाइम देशी शराब मसाला मात्रा 200 मिली0 तीव्रता 36% अंकित था। कुल 22 लीटर 400 मिली0 अवैध शराब अपमिश्रित बरामद हुआ।

मौके पर सरकारी देशी शराब जैसी ही कापी राईट कर नकली अपमिश्रित शराब बनाकर भरी गयी है। तथा शीशी बोतल पर रेपर लगा हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना सकलडीहा पर कापी राइट ACT 1957 का के तहत मुकदमा नामजद सांदीप नामक व्यक्ति के खिलाफ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक हरिनरायण पटेल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली उनि देवकुमार चौबे,उनि धर्मदेव सिंह, हेका बन्टी सिंह, हेका सरोज देवी,का. धर्मेन्द्र यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली शामिल रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story