×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

Chandauli News: चंदौली के बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर इनसे लाखों रुपए ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चंदौली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 18 Nov 2023 5:40 PM IST
chandauli news
X

चंदौली में रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: चंदौली के बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर इनसे लाखों रुपए ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चंदौली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कामेश्वर राम व सूरज कुमार राम पुत्र कामेश्वर राम पश्चिमी बंगाल के चाईपारा गुलजार बाग थाना जियागंज जिला मुर्शीबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से 8 लाख रुपए लिए थे।

युवाओं से पैसा कामेश्वर राम के अकाउंट में नकद ट्रांसफर कराया गया था। इसके बाद युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पकड़ा दिया था। इसी तरह से आरोपितों ने जिले के करीब दर्जनों युवकों से लाखों रुपए की ठगने का काम किया था। पैसे की वापसी से ही इंकार करने पर पीड़ित ने पुलिस से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने का मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा.अनील कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया।

इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। इनपुट के आधार पर चंदौली पुलिस की एक टीम पश्चिमी बंगाल पहुंची और दोनो आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर चंदौली लाई। जिसके बाद सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी रही।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story