TRENDING TAGS :
Chandauli News: चकरा गए पुलिसकर्मी, जब देखी चांदी की ऐसी चमक, रेलवे प्लेटफार्म पर आधा दर्जन ट्रॉली बैग में हुआ खेल
Chandauli News: जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 6 ट्राली बैग में एक कुंटल तीन किलो से अधिक चांदी के सिल्ली व सिक्कों के साथ तीन लाख 75 हजार नगदी भी पकड़ी, भारी मात्रा में चांदी देखकर पुलिसकर्मी भी चकरा गए।
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1/2 पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 6 ट्राली बैग में एक कुंटल तीन किलो से अधिक चांदी के सिल्ली व सिक्कों के साथ तीन लाख 75 हजार नगदी भी पकड़ी, भारी मात्रा में चांदी देखकर पुलिसकर्मी भी चकरा गए। इनके साथ तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में जब इनके पास कोई कागजात नहीं मिला तो जीआरपी ने गिरफ्तार करते हुए आयकर विभाग को सूचना देकर सौंप दिया।
आपको बता दें कि अपराध नियंत्रण के लिए रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू के निर्देशन में रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफॉर्म संख्या 1/2 पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मी गण द्वारा चेकिंग के दौरान पर हाँवड़ा इण्ड की तरफ स्थित शौचालय के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों क्रमशः
1. राकेश कुमार यादव पुत्र स्व० मारकण्डेय यादव निवासी 5/8 देवी मंदिर लेन लिलुआ थाना लिलुआ दजिला हाँवड़ा पश्चिम बंगाल उम्र 35 वर्ष
2. सुदीप्तो मण्डल पुत्र सुकुमार मण्डल निवासी मुखली थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 29 वर्ष
3. अभिजीत मण्डल पुत्र गोपाल मण्डल निवासी हेरिया थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 28 वर्ष
को पकड़ा। इनके कब्जे से छह अदद ट्राली/पिड्डू बैग में रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद बरामद हुआ। उक्त बरामद चाँदी की सिल्ली/ईट व रुपयों से सम्बन्धित उनके पास कोई कागजात न होने के कारण पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़े गये उपरोक्त तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को मय उनके बरामदशुदा 06 अदद ट्राली/पिड्डू बैग जिसमे रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद सहित जीआरपी थाना पर लाया गया।
उक्त बरामद चाँदी के सिल्ली/ईट व नगद रुपयों के सम्बन्ध में पकड़े गये तीनों संदिग्ध व्यक्तियों से पुनः पूछताछ किया गया तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सके व न ही उक्त बरामदशुदा चाँदी के सिल्ली/ईट व नगद रुपयो के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत कर सकें। पकड़े गए कुल माल की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु उचित माध्यम से सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम थाना उपस्थित आयी है, पकड़े गये तीनो संदिग्ध व्यक्ति उपरोक्त को तथा उनसे बरामद छः अदद ट्राली/पिड्डू बैग में रखे कुल 01 कुंतल 03 किग्रा 119 ग्राम चाँदी की सिल्ली/ईट व तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद को आयकर टीम को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी करने वालो में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू नगर, उनि संदीप राय महिला उनि अर्चना मीणा, हेका निर्भय सिंह, हेका शक्ति सिंह, हे0का0 अनिल तिवारी, जीआरपी चौकी चन्दौली मँझवार, का0 विनय प्रताप सिंह, का0 राहुल यादव, का0 रुपेश पाण्डेय, का0 राकेश सिंह, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू शामिल रहे।