TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न, चंदौली के छठ घाटों पर उमड़ी भीड़

Chandauli News: सभी छठ घाटों पर छठ के भक्ति गीत गूंजते रहे।जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पर मुस्तैद दिखे।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 8 Nov 2024 7:35 AM IST
Chhath puja 2024
X

Chhath puja 2024   (photo: social media )

Chandauli News: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चंदौली जिले में उत्साह दिखा। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया। भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ घाटों में कल सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। उगते सूर्य की उपासना के बाद छठ व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा। जिले में छठ पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।

चंदौली जिले के पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट,डैम और नदी किनारे बनाये छठ घाटों में उगते सूर्य को अर्घ्य देने व्रती पहुंचे।जहां छठ व्रतियों ने जलाशयों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।सभी छठ घाटों पर छठी मइया की गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय रहा।

सभी छठ घाटों पर भक्ति के गीत गूंजते रहे

सभी छठ घाटों पर छठ के भक्ति गीत गूंजते रहे।जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पर मुस्तैद दिखे। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए ग्राम प्रधान की ओर से प्रमुख छठ घाटों पर बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा विभिन्न पूजा समितियों की ओर से भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए शिविर लगाए गए थे।


चंदौली जिले के नौगढ़ बाजार में छठ पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।देर रात से ही नौगढ़ पोखरे पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी।जहां छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।ग्राम प्रधान नीलम ओहरी एवं प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।परिसर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था।जिसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।


इस मौके पर उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर,क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार,ग्राम पंचायत बाघी नौगढ़ के प्रधान नीलम ओहरी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बिरहा सम्राट राम जनम जाबांज, भोजपुरी गायक कलाकार विवेक जाबांज,राम नन्दन यादव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story