×

Chandauli: बाल मेला में साहित्यिक गतिविधियों से रूबरू हो रहे बच्चे

Chandauli News: नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालतापुर गांव में दो दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसका मूलभूत उद्देश्य बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारना है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 1 March 2024 11:48 AM GMT
चंदौली में बाल महोत्सव का हुआ आयोजन।
X
चंदौली में बाल महोत्सव का हुआ आयोजन।(Pic: Newstrack)

Chandauli News: जिले में नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालतापुर गांव में दो दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस बाल मेले में ग्राम्या संस्थान के बैनर तले ‘आशा फॉर एजुकेशन’ के सहयोग से क्षेत्र के अत्यन्त पिछड़े एवं वंचित समुदाय के बच्चों की मूलभूत शिक्षा हेतु संचालित चिराग केन्द्रों के बच्चें सह- शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसका मूलभूत उद्देश्य बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभाओं के प्रदर्शन हेतु अवसर उपलब्ध कराना, बच्चों को बाल मनोहारी गतिविधियों में सहभागिता कराना एवं समुचित विकास हेतु उनको प्रोत्साहित करना है।


दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ शुभारंभ

‘बाल महोत्सव’ का शुभारंभ ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, मनीष यादव एवं ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि तथा बच्चों के प्रतिनिधि के रूप में वंशिका शामिल रही। सभी गणमान्य अतिथियों का बालिकाओं द्वारा मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति करके स्वागत किया गया। बालमेला में बच्चों द्वारा मनोरंजक खेलकूद,बालकों व बालिकाओं द्वारा पिरामिड बनाना,पीटी,थीम गीत,नृत्य, सामूहिक नृत्य, शिक्षा, बालक बालिका एक समान,नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर नाटक मंचन,पपेट शो,म्यूज़िकल चेयर रंगोली,पोस्टर,बालक व बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता,गेम,जलेबी दौड़,मेढक दौड़,सिक्का दौड़,बोतल दौड़,पोस्टर प्रतियोगिता,गणित एवं सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, इत्यादि गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया।

शिक्षा,जल संरक्षण एवं स्वच्छता की महत्ता पर जोर

अतिथियों में चौकी प्रभारी अमदहा अनंत भार्गव ने अपने सम्बोधन में शिक्षा,जल संरक्षण एवं स्वच्छता की महत्ता पर जोर दिया।इसके साथ ही नशाखोरी,बाल विवाह इत्यादि के प्रति सजग रहने को कहा।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सरकार द्वारा बालकों एवं बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना के साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में पूर्व प्रधान मनीष कुमार,प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। बाल महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में काजल,प्रदीप, नितेश,नेहा, काजल,प्रिया, नित्या, अनुराधा,अंजली आदि बच्चे विजेता रहे।उक्त अवसर पर सीडीपीओ, स्थानीय समुदाय से अभिभावकगणों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों के साथ ही गणेशपुर(चकिया ब्लॉक), अमदहा, झुमरिया,बसौली,लालतापुर, केल्हड़िया गाँव से लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था कार्यकर्ताओं में सुरेन्द्र, नीतू, राजेश, मन्नू, त्रिभुवन, रामबिलास, श्रीराम, सुनील, गणेश, रामा, जयप्रकाश, नवीन,वीरेन्द्र,मो. यूनिस,अंजू,नर्गिस इत्यादि की सहभागिता रही। मंच के संचालन में अजय कुमार एवं हरिचरन ने सहयोग किया।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story