TRENDING TAGS :
Chandauli News: सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए जनता एवं पुलिस के बीच हुई नोक झोक
Chandauli News: मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी दो गुटों में बट गए हैं।जहां एक गुट फोरलेन सड़क बनाने की मांग कर रहा है ताकि आसपास के लोगों का नुकसान ज्यादा न हो पाए वहीं दूसरा व्यापारिक गुट प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क बनवाने पर अड़ा हुआ है ।
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कस्बा में सड़क चौड़ी कारण को लेकर व्यापारी जहां दो गुटों में बट गए हैं वहीं सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग को लेकर सत्याग्रह चल रहा है और जन आक्रोश में लोगों ने जुलूस निकालकर उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौंपते हुए सिक्स लेन सड़क बनवाने की मांग की। इस दौरान प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई जिस पर जनता एवं प्रशासन के बीच नोक झोक भी देखने को मिला ।
आपको बता दें कि जनपद के मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी दो घुटनों में बट गए हैं।जहां एक गुट फोरलेन सड़क बनाने की मांग कर रहा है ताकि आसपास के लोगों का नुकसान ज्यादा न हो पाए वहीं दूसरा व्यापारिक गुट प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क बनवाने पर अड़ा हुआ है, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिल सके। एक दिन पहले जहां फोरलेन सड़क बनवाने वालों ने जुलूस निकालकर पी डब्लू डी के एक्सियन को पत्र सौंपा था, वही मंगलवार को सत्याग्रह कर रहे व्यापारियों द्वारा जुलूस निकालकर उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौंपा और मांग किया गया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क पड़ाव से लेकर गोधन तक बनाई जा रही है। इस तरह मुगलसराय बाजार में भी सिक्स लेन बनाया जाए ठेला वाले को अलग जगह देखकर स्थापित किया जाए।
जुलूस के दौरान प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश किया लेकिन प्रशासन से धक्का मुक्की करते हुए लोग उप जिलाधिकारी के यहां पत्रक देने के लिए पहुंच गए। सड़क चौड़ी कारण भाजपा के लिए दिनों दिन मुश्किल खड़ी करती जा रही है। दोनों गुटों में सभी दलों के लोग अपनी-अपनी मांगों के लिए जोर आजमाइश में जुटी हुई है।