×

Chandauli News: सीएम ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों से मिले डीएम-एसपी

Chandauli News: सेप्टिक टैंक में चार लोगों की मृत्यु की घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम के संज्ञान के बाद मृतकों के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई है।

Ashvini Mishra
Published on: 9 May 2024 4:34 PM IST (Updated on: 9 May 2024 9:42 PM IST)
Chandauli News
X

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी। (Pic: Newstrack)

Chandauli News: जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के भरतलाल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी के घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। मामले में तत्काल डीएम और एसपी ने एक्सन लिया। डीएम और एसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर तत्काल पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को आपदा राहत से चार चार लख रुपए का मुआवजा भी प्रदान किया है।

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुई थी मौत

आपदा में मृतक विनोद रावत पुत्र अशोक, निवासी- कालीमहल मुगलसराय जनपद चंदौली, लोहा पुत्र अथामी, निवासी- कालीमहल मुगलसराय जनपद चंदौली, कुंदन पुत्र दया निवासी- कालीमहल मुगलसराय जनपद चंदौली तथा उपरोक्त तीनों को बचाने गए मकान मालिक मकान के लड़के अंकुर जयसवाल पुत्र भरतलाल जयसवाल निवासी न्यू महल मुगलसराय जनपद चंदौली की तबीयत खराब हो गयी। राहत व बचाव के पश्चात चिकित्सकीय उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा चारों व्यक्तियों को दु:खद हादसे में मृत घोषित कर दिया गया। इसी मामले पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया।

दी गई चार लाख रुपए की आर्थिक मदद

मौके पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम करायी गई। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के पश्चात दाह संसकार हेतु परिजनों को पार्थिव शरीर सुपुर्द किया गया है। जिलाधिकारी चन्दौली, निखिल टी.फुंटे व पुलिस अधीक्षक चंदौली, डा. अनिल कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इसके साथ ही प्रशासन व पुलिस को आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। दु:खद घटना में सामिल प्रत्येक मृतक के परिजनों को आपदा कोष से 04-04 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान की गई है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story