×

Chandauli News: कांग्रेस और बीएसपी ने बाबा साहेब के लिए निकला सम्मान मार्च,गृह मंत्री के इस्तीफे की किया मांग

Chandauli News: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस इस देश से नफरत की राजनीति खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगी, चाहे इसके लिए उसे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

Ashvini Mishra
Published on: 24 Dec 2024 8:04 PM IST
Chandauli News: कांग्रेस और बीएसपी ने बाबा साहेब के लिए निकला सम्मान मार्च,गृह मंत्री के इस्तीफे की किया मांग
X

कांग्रेस और बीएसपी ने बाबा साहेब के लिए निकला सम्मान मार्च,गृह मंत्री के इस्तीफे की किया मांग (newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले भर में कांग्रेसियों और बसपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की और नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि चंदौली जिले में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों और बसपा कार्यकर्ताओं ने जिले में पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान बाबा साहब अमर रहे के नारे के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की गई। भाजपा को छोड़कर लगभग सभी विपक्षी दल बाबा साहब अंबेडकर को मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर कांग्रेसियों ने पैदल मार्च कर जहां अमित शाह के इस्तीफे की मांग की, वहीं बाबा साहब के नाम पर किए गए प्रदर्शन में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। बसपा समर्थकों ने जहां जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर अपना समर्थन दिखाया, वहीं जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा का काम महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का उपहास, निंदा और उसे मिटाना रह गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करते-करते उन्होंने महान बाबा साहब का अपमान करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक अमित शाह को गृहमंत्री के पद से नहीं हटा दिया जाता। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस इस देश से नफरत की राजनीति खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगी, चाहे इसके लिए उसे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। गृहमंत्री की टिप्पणी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा और उसके पितृ संगठनों की सोच और विचारधारा को उजागर करती है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस मुद्दे पर माफी मांगने के बजाय भाजपा और उसके नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं, उन्हें धोखा दे रहे हैं और बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं और विपक्ष पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं, जो मौलिक अधिकारों का हनन है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सरिता पटेल, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ला, श्रीमती मधुराय, प्रदीप मिश्रा, श्रीकांत पाठक, ब्रिजेश गुप्ता, दिनेश चंद्र, राकेश सिंह, दशरथ चौहान, नेहाल अख्तर, सतपाल सिंह, संजय मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, राममूरत गुप्ता, तारिक अब्बास, डॉ. नंदलाल गुप्ता, हम्मीर शाह जयसवाल, ट्राइजा इलियट, उषा यादव, संगीता सिंह, हेलेन पैट्रिक, मृत्युंजय शर्मा, अनवर सादात, राकेश राज शामिल रहे। धर्मवीर, रमेश पांडे, मोहन गुप्ता, अजीत गिरि, शाबिर, राईन लाल, बहादुर, सिराजुद्दीन भुट्टो, दीपक गुप्ता, अलीयार गुप्ता, अंकज कुमार, कमलेश, लल्लन राम, राहुल रावत, इमरान आलम, मो. अकरम, प्रदीप गोस्वामी, कन्हैयालाल, संजय जायसवाल, मुकीम, शाहिद तौसीफ, धुरु सिंह, मो. आलम, अनिल श्रीवास्तव, राधेश्याम, शशिनाथ उपाध्याय, डॉ. रामधर जोसेफ, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, नवीन पांडे, महेश मंडल, मधुराय, इरफान, गोपी, गुड्डु, महबूब आलम, ऋषि दयाल, हरीश खरवार समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।




Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story