×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: कांग्रेस के दिग्गजों का लगेगा जमघट, पहली बार लग रहा है सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर

Chandauli News: कांग्रेस सेवा दल द्वारा चंदौली जिला मुख्यालय पर 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक एक लान में प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Sept 2024 7:56 PM IST
Congress stalwarts will gather, Seva Dal training camp is being held for the first time
X

कांग्रेस के दिग्गजों का लगेगा जमघट, पहली बार लग रहा है सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के दिग्गजों का 14 से लेकर 18 सितंबर तक जमघट लगेगा,इतिहास में पहली बार जनपद में कांग्रेस सेवा दल के शिविर का आयोजन हो रहा है। इसमें सात जिलों के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमघट लगेगा। आगामी 14 सितंबर से लगाने वाले शिविर को लेकर सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई की कांग्रेस सेवा दल द्वारा चंदौली जिला मुख्यालय पर 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक एक लान में प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसका उद्घाटन लाल जी देसाई राष्ट्रीय मुख्य संगठन एवं संस्थापक, अजय राय प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद सदस्य इमरान मसूद ,नेता विधायन मण्डल दल , कांग्रेस के आराधना मिश्रा द्वारा शिविर में सम्मिलित होगी ।

सेवा दल शिविर 14 सितंबर से होगा शुरू

वहीं इस शिविर के विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर आनंद, प्रोफेसर आरके मंडल, प्रोफेसर शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रोफेसर अवधेश सिंह, डॉक्टर शार्दुल चौबे सहित अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ सम्मिलित रहेंगे।

यह सेवा दल शिविर 14 सितंबर को सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होकर 18 सितंबर को प्रभात फेरी से समापन किया जाएगा। इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अब हमारी पार्टी ऊपर से नीचे की ओर मजबूत करने के लिए अब छोटे शहर एवं गांव की तरफ लोगों को जोड़ने के लिए यह एक अच्छी पहल है। लंबे अंतराल के बाद ऐसा छोटे शहरों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी खुद सम्मिलित होकर प्रशिक्षण करेंगे और लोगों का मार्गदर्शन भी करेंगे ।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण में आस- पास के 7 जिले के छोटे बड़े पदाधिकारी के साथ-साथ देश और प्रदेश के पदाधिकारी इस सेवा दल के प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राम जी गुप्ता, सत्यमूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, प्रेम शंकर तिवारी, सतीश बिंद, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story