TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Chandauli News: प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनता के बीच जमीन पर बैठकर बाबा के भजन कीर्तन को श्रवण किया। जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा अजय राय का माल्यार्पण कर बाबा के प्रसाद स्वरूप अंग वस्त्रम व बाबा का तैल चित्र भेंट किया गया ।

Ashvini Mishra
Published on: 2 Sept 2024 9:06 PM IST
Congress State President Ajay Rai arrived to pay obeisance at the court of Aghoracharya Baba Keenaram ji
X

अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के दरबार में जन्मोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) ने पहुंचकर बाबा कीनाराम जी के 425 वें जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी तपोभूमि रामगढ़ में बाबा का दर्शन पूजन हवन कर नमन किया।

अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी से आशीर्वाद मांगा तथा देश व प्रदेश में अमन चैन व सुख शांति के लिए बाबा से प्रार्थना किया। तातपश्चात् प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनता के बीच जमीन पर बैठकर बाबा के भजन कीर्तन को श्रवण किया। जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा अजय राय का माल्यार्पण कर बाबा के प्रसाद स्वरूप अंग वस्त्रम व बाबा का तैल चित्र भेंट किया गया । इसके लिए अजय राय जी ने आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

बाबा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे- अजय राय

वहां उपस्थित समाचार पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चन्दौली की धरती पूज्य है जहां बाबा कीनाराम जैसे महान संत एवं समाज सुधारक ने रामगढ़ को अपनी तपोभूमि बनाया एवं जन कल्याण हेतु कार्य किया आज हम इस धरती पर बाबा को नमन करने आए हैं और यह प्रार्थना करते हैं कि बाबा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे देश और प्रदेश में खुशहाली एवं अमन चैन कायम रहे।


दर्शन पूजन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस जनों के साथ टांडा पहुंचकर शहीद बबलू सिंह के घर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।

सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, विजय त्रिपाठी ,डॉ नारायण मूर्ति ओझा आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडे रामानंद यादव गीता सिंह राम नगीना सिंह गंगाराम, शशि नाथ उपाध्याय, डॉ रामधार जोसफ, राजेंद्र गौतम,रजनीकांत पांडे, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, गीता सिंह, दयाराम पटेल, राज किशोर सिंह, जुनैद अहमद बाबा गोड़,सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, राकेश सिंह, गुलाब राम, नंदन कुमार पवन पासवान अमरदेव राम, शिवतपस्या तिवारी, हमीरशाह, निखिल कुमार, रमोद दुबे, उमा शंकर दुबे सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story