×

Chandauli News: भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन, गृहमंत्री से मांगा इस्तीफ़ा

Chandauli News: जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी निंदनीय है।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Dec 2024 3:26 PM IST
Chandauli News: भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन, गृहमंत्री से मांगा इस्तीफ़ा
X

भीमराव अंबेडकर परटिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन  (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चन्दौली के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्र निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की टिप्पणी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के विरूद्ध राजनीतिक षडयंत्र के तहत दर्ज कराई गई झूठी एफ.आई.आर. के मुद्दे पर कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिले के कांग्रेसियों ने मांग की है कि बाबा साहेब पर अभद्र तरीके से अपमान जनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है। साथ ही यह भी मांग की कि हंगामे के संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में स्वतः गिरे दो सांसदों के मामले में राहुल गांधी को दोषी मानकर कराए गए झूठे आरोप से मुक्त किया जाय।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब के प्रति अपने विचार रखते हुए जिस तरह से हास्यास्पद रूप से सम्बोधित किया है, उससे सदन की गरिमा गिरी है। दुनिया भर में ख्याति प्राप्त बाबा साहेब अंबेडकर की मर्यादा को ठेस पहुँची है तथा उनके इस टिप्पणी से देश शर्मसार हुआ है। एक सोची समझी रणनीति के अंतर्गत डरी हुई भजपा सरकार नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी पर हमला करने और धमकाने का फर्जी मुकदमा कराया है ताकि विपक्ष के नेताओ तथा सांसदों की आवाज को दबाया जा सके।

भाजपा की दलित विरोधी होने की मानसिकता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के साथ सदन के भीतर दुर्व्यवहार और हुई धक्का मुक्की ने भाजपा की दलित विरोधी होने की मानसिकता का और संविधान विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है। केंद्र की वर्तमान सरकार देश मे महिलाओं और अनुसूचित जातियों , जन जातियों पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न ,बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, किसानों के मुद्दे से लोगो का ध्यान भटकाने और लोगो को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, जिसके विरुद्ध कांग्रेस मुखर होकर सड़क से संसद तक संघर्षरत है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पत्र सौंपने के अवसर पर जुटे कांग्रेस नेताओं ने देश और प्रदेश सरकार के कार्यो की जमकर निंदा की और आह्वान किया कि अगर इस कुशासन के विरुद्ध यदि लोग एकजुट नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं है कि इस देश मे राष्ट्र विरोधी ताकते कब्जा कर लेंगी और देश तानाशाही का शिकार होगा।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, डॉ नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला,रजनीकांत पांडेय, दिनेश चन्द्रा ,राजेंद्र गौतम, अरुण द्विवेदी,राहुल सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, मुकेश गौतम, अमरेश गौतम, तौफीक खान, तौसीफ, दंगल यादव, राधेश्याम यदुवंशी, कमलेश कुमार संत, दयाराम पटेल, मुनीर खान,गंगा प्रसाद,राजू कन्नौजिया इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story