×

Chandauli News: कलेक्ट्रेट में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार, जाने किसके नाम पर लग रहा आरोप

Chandauli News: एक विधायक के दबाव के चलते टेंडर का फार्म ठेकेदारों को नहीं दिया जा रहा था। वहीं मामले की जानकारी के बाद एडीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारी से सभी फार्म को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारी को कलेक्ट्रेट से निकाल दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 18 Jan 2025 9:06 PM IST
Chandauli News- Corruption openly Collectorate due to pressure from MLA tender forms are not given to contractors
X

Chandauli News- Corruption openly Collectorate due to pressure from MLA tender forms are not given to contractors ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली के कलेक्ट्रेट में लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाने के टेंडर के लिए शनिवार को फार्म बेंचा जा रहा था। लेकिन फार्म लेने पहुंचे कई ठेकेदारों को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी ने फार्म देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी होने पर डिस्टि्रक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री झंमेजय सिंह मौके पर पहुंच गए।उन्होने आरोप लगाया कि एक विधायक के दबाव के चलते टेंडर का फार्म ठेकेदारों को नहीं दिया जा रहा था। वहीं मामले की जानकारी के बाद एडीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारी से सभी फार्म को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारी को कलेक्ट्रेट से निकाल दिया। वहीं चर्चा हैं कि किस विधायक के दबाव में लोक निर्माण के द्वारा ऐसा किया गया।

दरअसल, लोक निर्माण विभाग के द्वारा विभिन्न सड़कों के मरम्मत तथा नव निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया हैं। इन्ही सड़कों का टेंडर देने के लिए कई दिनों से लोक निर्माण विभाग के द्वारा कलेक्ट्रेट में काउंटर लगाकर फार्म बेंचा जा रहा हैं। वहीं शनिवार को कई ठेकेदार टेंडर डालने के लिए कर्मचारी के पास फार्म लेने के लिए पहुंचे। लेकिन कर्मचारी ने सभी को फार्म देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता झंमेजय सिंह मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान कर्मचारी और ठेकेदारों के बीच काफी गर्मागर्म बहस भी हुई। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद एडीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारी के पास से सभी फार्म को अपने पास ले लिया। वहीं अधिवक्ता झंमेजय सिंह ने बताया कि एक विधायक के इशारे पर टेंडर को लेकर मनमानी हो रही हैं। जल्द ही वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और रिट यादर करेंगे। वहीं विधायक का नाम नहीं उजागर होने पर लोगों में काफी उहापोह की स्थिती बनी रही।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story