×

Chandauli News: अधिवक्ता से बदसलूकी पर सख्त हुआ न्यायालय, एसपी को दिया यह आदेश

Chandauli News: सदर पुलिस पर के खिलाफ एक दिन पहले क्षेत्र के केशवपुर गांव में आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी थाने के थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए पीड़ित के साथ अन्याय करने की बात कही थी

Ashvini Mishra
Published on: 21 Sept 2024 5:29 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के जनपद के सदर कोतवाली के पुलिस कर्मियों की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं जहां एक दिन पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने पुलिस द्वारा पीड़ित के साथ अन्याय करने की बात कही है। वहीं विशेष एसटीएससी कोर्ट ने थाने के नवही चौकी पर तैनात दरोगा सूरज सिंह के खिलाफ जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। सदर तहसील के अधिवक्ता अमित कुमार से मारपीट के मामले में अधिवक्ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर थाने के नवाही चौकी पर तैनात दरोगा सूरज सिंह के खिलाफ विशेष एससी एसटी न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को 15 दिन में जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

पूरा मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा हैं। जहां सदर कोतवाली के नवही गांव निवासी अधिवक्ता अमित कुमार किसी मामले को लेकर कोतवाली गए थे। इसी बीच अमित कुमार और नवही चौकी इंचार्ज दरोगा सूरज सिंह के बीच बातचीत हुआ। इसी बीच अमित कुमार ने आरोप लगाया कि दरोगा सूरज सिंह और कई पुलिस कर्मियों ने सीसीटीएनएस कक्ष में ले जाकर मेरी बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसे चोट के कारण शरीर में कई जगह सूजन हो गयी। कान पर भी चोट लगी है। इतना से पेट नहीं भरा तो बाद में पुलिस ने अधिवक्ता का चालान भी कर दिया। जबकि अधिवक्ता ने दरोगा के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। लेकिन इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर अधिवक्ता अमित कुमार ने कोर्ट में याचिका दाखिल करने न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर एससी एसटी के स्पेशल जज रामबाबू की अदालत ने चंदौली एसपी से 15 दिनों के अंदर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया हैं।

सदर पुलिस पर के खिलाफ एक दिन पहले क्षेत्र के केशवपुर गांव में आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी थाने के थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए पीड़ित के साथ अन्याय करने की बात कही थी, अब न्यायालय ने भी सदर थाने के एक दरोगा की जांच का आदेश दिया है। अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जगी हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story