×

Chandauli News: गो-वंश तस्करी पर नहीं लग पा रही है रोक, 6 गो-वंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: चेकिंग के दौरान पुलिस ने रात के अंधेरे में 6 गौ वंश के साथ एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जो गौ वंश को वध के लिए क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांध कर मारते पीटते हाकते हुए जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहा था।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 24 Feb 2025 8:52 PM IST
Cow Smuggler Arrested with 6 Cows Chandauli Crime News in hindi
X

गो-वंश तस्करी पर नहीं लग पा रही है रोक, 6 गो-वंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नौगढ़ के जंगलों में जंगली रास्तों से रात के अंधेरे में तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। कभी खनिज संपदा, इमारती लकड़ियां, मादक पदार्थ, जंगली जानवरों का तो कभी मवेशी तस्कर यहां इन जंगल के रास्तों से अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

विंध्य हिमाचल एवं कैमूर पर्वत श्रृंखला के बीच बसे हुए चंदौली जिले का नौगढ़ क्षेत्र मिर्जापुर, सोनभद्र और समीपवर्ती राज्य बिहार की सीमा से सटा हुआ है। जहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुलिस महकमे की कार्रवाई ने आधी रात हो रही तस्करी को फिर एक बार सरेआम कर दिया है। समय रहते पुलिस अमला मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हो गया और तस्करी किए जा रहे 06 मवेशी सहित 01अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला नौगढ़-चकिया मार्ग पर लौवारी कला मोड़ के पास की है। जहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रात के अंधेरे में 6 गौ वंश के साथ एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जो गौ वंश को वध के लिए क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांध कर मारते पीटते हाकते हुए जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहा था।

पुलिस गौ वंश के साथ गौ तस्कर को स्थानीय थाने पर ले आई जहां पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम नागेश्वर बिंद पुत्र लल्लू बिंद निवासी ग्राम घटवापुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार बताया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को गौ वंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के ये जवान रहे मौजूद

थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक अमीत कुमार सिंह,अभय कुमार सिंह,कांस्टेबल मोहम्मद गुफरान,सूरज यादव साथ रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story