Chandauli News: तस्करों के मंसूबो पर फेरा पानी, 50 लाख की शराब अब पुलिस के पास

Chandauli News: मुखबिर की सूचना पर पंजाब हरियाणा से अवैध रूप से ट्रक से लेकर बिहार जा रहे लगभग 50 लख रुपए से अधिक शराब को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 10 April 2025 5:30 PM IST (Updated on: 10 April 2025 5:31 PM IST)
X

Chandauli News: चंदौली जनपद की चकिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने अभियान चला कर मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव के समीप नाके बंदी करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। बरामद शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पंजाब प्रांत का रहने वाला है। आपको बता दे की मुखबिर की सूचना पर पंजाब हरियाणा से अवैध रूप से ट्रक से लेकर बिहार जा रहे लगभग 50 लख रुपए से अधिक शराब को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

चकिया पुलिस को यह कामयाबी गरला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान मिली है।पुलिस ने ट्रक से कुल 653 पेटी में 5875 लीटर शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को कब्जे में ले लिया है वही गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गरला गांव के समीप नाकेबंदी करते हुए एक ट्रक से 50 लख रुपए से अधिक की शराब को बरामद किया है।वही सत्यनाम नामक पंजाब के रहने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है की इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल है सबको चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story