×

Chandauli News: संस्कृति उत्सव में कलाकारों ने प्रतिभा के प्रदर्शन से बांधा समां, रोचक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Chandauli News: चंदौली जिले के पटेल नगर मुगलसराय में 40 फीट रोड स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 10 Jan 2024 9:44 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: "उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान" के तहत जिला प्रशासन, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2023 -24 में जनपद भर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समां बांध दिया। चंदौली जिले के पटेल नगर मुगलसराय में 40 फीट रोड स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद से विधिवत जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ जिसमें गायन,वादन, नृत्य में विजेता प्रतिभागियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया l

संस्कृत उत्सव में 2023-24 जनपद चंदौली के प्रतिभागियों के स्थान चयन हेतु जज विशाल कृष्णा कथक कलाकार अंशुमन महाराज सरोज वादक उर्मिला सिंह प्रधानाचार्य रामकृष्ण बालिका विद्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी तथा क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त अवसर पर गायन वादन नृत्य एवं लोकनाट्य की प्रस्तुति की गई। गायन में प्रदक्षिणा अग्रहरि प्रथम, रिया द्वितीय एवं प्रतिभा मिश्रा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत गायन के अंतर्गत राधेश्याम एवं बिंदु बावरी को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पायी l

नृत्य में हर्षिका राज को प्रथम तनीषा सचदेवा को द्वितीय एवं आदित्य, दिव्यांशु, अश्विन सुमित एवं जहीन राजा के समूह नृत्य को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव द्वारा जनपद में संस्कृति उत्सव के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी दिनों में होने वाले मंडलीय कार्यक्रम हेतु अपनी आशीर्वचन दिया गया l कार्यक्रम में नितिन द्विवेदी पर्यटन अधिकारी जनपद चंदौली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन मुस्कान दयाल (चेरी) द्वारा किया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story