TRENDING TAGS :
Chandauli News: फंदे से लटकता मिला भाई-बहन का शव, इलाके में मचा हड़कंप
Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लास्ट नंबर दो में राजू गुप्ता तथा बहन गुड़िया गुप्ता के साथ उनका एक मंदबुद्धि भाई रहता था।
Chandauli News: जनपद के मुगलसराय कोतवाली के कस्बा स्थित लास्ट नंबर 2 में भाई-बहन के घर में फंदे से लटकते हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवां को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लास्ट नंबर दो में राजू गुप्ता तथा बहन गुड़िया गुप्ता के साथ उनका एक मंदबुद्धि भाई रहता था। राजू गुप्ता तथा बहन गुड़िया गुप्ता ऊपर वाले तल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके थे और नीचे रहने वाले मंदबुद्धि भाई को पता नहीं चल पाया।
पुलिस की मानें तो दोनों के बॉडी से दुर्गंध आ रही थी। मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। लेकिन नीचे रह रहे मंद बुद्धि भाई को इसका पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसी राजू गुप्ता को किसी काम के लिए खोजने के लिए आया। नीचे जब मंद बुद्धि भाई से पूछा तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया जिससे वह ऊपर वाले तले में गया तो घटना देखकर सन्न रह गया और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कर्मियों को दी।
इस संबंध में सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत फांसी के फंदे पर झूलने से हुई है और यह आत्महत्या है। क्योंकि सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ा कर फंदे से लटक गया है और डिप्रेशन की दवाएं भी मिली है। मंदबुद्धि भाई की भी दवा मौके पर मिली है। पता किया गया तो मालूम हुआ कि बहन मृतक गुड़िया गुप्ता का पति से तलाक हो चुका था और मृतक राजू गुप्ता के कमर में लंबे समय से फोड़ा हो गया था। जिसका उपचार भी किया जा रहा था लेकिन आराम नहीं मिल हो रहा था।
वहीं मंदबुद्धि भाई को भी मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करने तथा दवा करने की बात जानकारी हुई है। बहन का जहां तलाक हो चुका था वही दोनों भाइयों की शादी भी नहीं हुई थी। दोनों मृतकों के पास से डिप्रेशन की दवा भी मिली है। उनके घर में इन तीनों लोगों के अलावा कोई और नहीं था। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है जिससे यह प्रतीत होता है कि भाई बहन दोनों ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल चंदौली भेज दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।