×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: होटल में आये यात्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,जाने कहां कैसे मिली लाश

Chandauli News: चंदौली में एक होटल के बाहर यात्री का शव बरामद हुआ है।

Ashvini Mishra
Published on: 6 Oct 2024 12:16 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित धर्मशाला रोड पर Hotel Station View में ठहरे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया,अंदेशा जताया जा रहा है कि रात को शराब पार्टी के बाद होटल में रुके यात्री अशोक सिंह की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई,सुबह शव मिलने पर घटना की जानकारी हुई।

शराब के नशे में यात्री बालकनी से गिरा

आपको बता दे की चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड के एक गली में Hotel Station View के नाम से एक होटल है, जिसमें बिहार रोहतास जिले के सोहवलिया गांव के निवासी 45 वर्षीय अशोक सिंह बीते 4 अक्टूबर को शाम से आकर ठहरे हुए थे। बीती रात भी दो अन्य लोगों के साथ अशोक सिंह ने होटल में शराब पार्टी मनाई थी और सभी लोग शराब पिए। उसके बाद दोनों लोग चले गए और अंदेशा जताया जा रहा है कि अशोक सिंह शराब के नशे में बालकनी से नीचे गिर गए,जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो शव देखकर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक सिंह के जीजा मुगलसराय स्थित फायर ब्रिगेड में कार्यरत है और उनसे मिलने के लिए होटल में आकर रुके थे अशोक सिंह,बीती रात शराब पार्टी के दौरान उनके जीजा भी उनके साथ शामिल थे उन लोगों के जाने के बाद इस तरह की घटना घटी

पुलिस ने क्या कहा

इस संबंध में मुगलसराय थाना अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रोहतास जिले के सोहावलिया बिहार के निवासी अशोक सिंह मुगलसराय के Hotel Station View में ठहरे थे और सुबह उनकी लाश होटल के नीचे सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थियो में मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात को शराब पार्टी करने के बाद उनके साथ दो लोग वापस चले गए और शराब के नसे के दौरान वह बालकनी से नीचे गिर गए जिससे मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story