×

Chandauli News: दिशा की बैठक में हंगामा, सपा सांसद व भाजपा विधायक के बीच वाक् युद्ध, बिना चर्चा हंगामे की भेंट चढ़ी बैठक

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बैठक को स्थगित करने के लिए अध्यक्ष व चंदौली के सांसद से अपील किया लेकिन अध्यक्ष के पद पर बैठे सांसद ने बिना चर्चा के ही बैठक को पूरा करने की बात कही।

Ashvini Mishra
Published on: 8 March 2025 2:06 PM IST (Updated on: 8 March 2025 4:17 PM IST)
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शनिवार को दिशा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सपा के सांसद विधायक व भाजपा के विधायक अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के कारण बैठक में हंगामा का माहौल हो गया,जिसको देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बैठक को स्थगित करने के लिए अध्यक्ष व चंदौली के सांसद से अपील किया लेकिन अध्यक्ष के पद पर बैठे सांसद ने बिना चर्चा के ही बैठक को पूरा करने की बात कही।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के कलेक्टर सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ तू तू मै मैं के कारण विकास कार्यों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप चलता रहा। बैठक के बीच में रॉबर्ट्स के सांसद छोटेलाल खरवार से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की तकरार हुई। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल पर तुम तड़ाम करने के मामले को लेकर हंगामा हो गया।

भाजपा के जनप्रतिनिधि सपा विधायक से माफी मांगने के लिए हंगामा करने लगे जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद व बैठक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी सपा विधायक से अपनी बात वापस लेने के लिए कहा लेकिन वह बात को घुमा फिरा कर अपने सीनियर का हवाला देते रहे।

इसी मामले को लेकर सभागार में विकास कार्यों की चर्चा न होते हुए केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ही चलते रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बैठक को स्थगित करने के लिए निवेदन किया।जिलाधिकारी के अपील करने के बाद बैठक तो स्थगित हो गई लेकिन पदेन अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस कार्यवाही को पूर्ण बताया जबकि कुछ ही बिंदुओं पर ही चर्चा हो पाई और अन्य विकास कार्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई जिससे संबंधित विभाग के अधिकारी भी अपनी जवाब देही से नाचते रहे।

बैठक में समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह व सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार तथा सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,अवधेश सिंह, संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पक्ष विपक्ष के बीच में अधिकारियों के कार्य को लेकर वाक युद्ध से हंगामे की स्थिति रही।

बैठक में पीडब्ल्यूडी के टेंडर को लेकर सपा के सोनभद्र सांसद छोटेलाल खरवार ने अधिकारियों पर को अर्दब में लेना चाहा जिस पर सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने भी तथ्यों को रखना चाहा जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया कि आप अधिकारियों का बचाव कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर सपा सांसद भाजपा विधायक के बीच वाक युद्ध होने लगा जिस पर धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह भी भाजपा विधायक के साथ खड़े होकर सपा सांसद को नसीहत देने लगे । उन्होंने सपा सांसद से कहा की यह बैठक है लड़ाई का अखाड़ा नहीं है।तथ्यों के साथ बात किया जाए और शालीनता तरीके से बैठक में अपनी बात रखी जाए। हंगामा को देखते हुए सभी लोग बीच बचाव करने लगे, दोनों तरफ से लोग एक दूसरे को समझाने बुझाने में जुटे रहे।

कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक अभी भी चल रही है और सपा भाजपा के बीच वाक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है,लेकिन जहां भाजपा के लोग कार्य की गुणवत्ता एवं जांच की बात कर रहे हैं वहीं सपा के जन प्रतिनिधि घोटाला आदि का आरोप लगाकर उस मामले पर अधिकारियों को अर्दब में लेना चाहते हैं,इस बैठक में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद है।

Admin 2

Admin 2

Next Story