TRENDING TAGS :
Chandauli News: उपमुख्यमंत्री ने किया ट्रामा सेंटर गौशाला का निरीक्षण, कमी मिलने पर अधिकारियों को लगी फटकार, कार्रवाई का दिया निर्देश
Chandauli News चंदौली जिले के एक दिवासीय दौर में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिले में कई जगह भ्रमण कर विकास कार्यों एवं योजनाओं को देखने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया।
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिले के महेवा स्थित निर्माणाधीन गौशाला ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली खामियों और गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर ठेकेदार एवं अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उपमुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है ।
बता दें कि चंदौली जिले के एक दिवासीय दौर में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा जिले में कई जगह भ्रमण कर विकास कार्यों एवं योजनाओं को देखने का कार्य किया जाएगा। जिसके क्रम में सबसे पहले जब वह महेवा ट्रामा सेंटर पहुंचे और गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर ठेकेदार एवं वहां देख-रेख कर रहे अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
कठौरी गौशाला का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री बसनी प्राथमिक विद्यालय के लिए रवाना हो गए हैं। इस निरीक्षण में उपमुख्यमंत्री का तेवर देखकर अधिकारियों में भय का माहौल बना हुआ है क्योंकि किसके ऊपर क्या कार्यवाही होगी यह कहना मुश्किल है।
भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री
इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कर्कर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे वहां पार्टी के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक लोकतांत्रिक पार्टी है। बाकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है।
डिप्टी सीएम ने कहा- कांग्रेस बेडरूम तो सपा ड्राइंग टेबल की पार्टी
कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी थी, लेकिन अब एक बेडरूम की पार्टी हो गई है। लोकसभा में भाई-बहन और मां तीनों लोग पहुंच गए हैं। इसी तरह समाजवादी पार्टी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने अभी तक एक बिरादरी के बल पर राजनीति करती थी लेकिन अपने घर के अलावा किसी भी यादव जाति को उम्मीदवार नहीं बनाया और ना ही टिकट दिया।
समाजवादी पार्टी भी भाई, भौजाई, चाचा भतीजे के साथ डाइनिंग टेबल की पार्टी हो गई है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र पर्व संगठन के चुनाव के संबंध में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका अंतिम पायदान पर बैठा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक बन सकता है। कांग्रेस में अगर पूछेंगे कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा उसके लिए शायद राहुल गांधी को शादी करके बच्चा पैदा करना होगा तो वही होगा, नहीं तो प्रियंका गांधी के बड़े हो रहे बच्चे ही उसे पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी में भी वही हाल है गांव का व्यक्ति भी बता देगा कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष कौन रह सकता है।
अखिलेश यादव और या उनके बाद उनकी बेटी बेटा ही अध्यक्ष का दायित्व निभाएंगे। इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेटा को आगे करने में उद्धव ठाकरे की पार्टी बर्बाद हो गई। भारतीय जनता पार्टी के अलावा सभी पार्टियों परिवारवाद के चक्कर में पड़ी हुई है । यह लोकतंत्र में खतरे की घंटी है हम पिछले चुनाव के हार की समीक्षा करेंगे और 2027 के चुनाव की अभी की तैयारी करेंगे, जिसको जनता के सहयोग से जीता जाएगा।
निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर निर्माण की गुणवत्ता ठीक न होने पर कार्रवाई का दिया निर्देश
चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर आये सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महेवा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने खामियों पर ठेकेदार और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार न होने की दशा में कारवाई की चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने कठौरी गौशाला का निरीक्षण किया, जहां पशुओं के चारे की उपलब्धता और ठीक ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री ने बसनी प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों से बातकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। उप मुख्यमंत्री यहां पठन पाठन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विकास कार्यों का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया।उन्होंने सदर विकास खंड के बबुरी में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी वहाँ पर पद स्वीकृत नहीं है।इस पर उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को पद स्वीकृति के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में सड़कों को मानक के अनुरूप गढ्ढामुक्त करने का निर्देश दिया, जिससे आमजन का आवागमन सुविधा जनक हो सके। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने पठन पाठन की व्यवस्था ठीक होने पर शाबाशी दी।
हर घर नल योजना की समीक्षा में निर्मित कार्यों का जन प्रतिनिधियों के साथ शुभारंभ करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को जल निगम के कार्यों का क्रॉस चेक कराने को निर्देशित किया। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना व पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।अंत में उन्होंने धान खरीद की समीक्षा में बिचौलियों से खरीद न करने की सख्त चेतावनी दी।उन्होंने किसानों से धान की खरीद होने के बाद धन का भुगतान भी उनके खातों में शीघ्र करने को निर्देशित किया।