×

Chandauli News: हवलदार की ड्यूटी के दौरान मौत से मातम, जवानों ने सलामी से दी अंतिम विदाई

Chandauli News: मौत के बाद वाराणसी से विभाग के लोग वापस आये और शव का पोष्टमार्टम कराकर ससम्मान शव परिजनों को सौंप दिया, गांव में हवलदार का शव पहुंचने पर पूरा गांव शोकाकुल हो गया।

Ashvini Mishra
Published on: 10 Jan 2025 10:19 PM IST
Chandauli News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Chandauli News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Chandauli News: चन्दौली जनपद के धानापुर कस्बा के निवासी अरविंद दुबे अग्निशमन बल में दीवान के रुप में सैदाबाद जमानिया गाजीपुर जनपद में तैनात थे,जिनकी बीती रात ड्यूटी पर तैनात थे तभी बीमार होने पर बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई जानकारी के बाद विभाग सहित परिजनों में मातम छा गयाl शुक्रवार को विभाग के जवानों द्वारा हवलदार के शव को पैतृक गांव धानापुर लाया गया, जहां नजदीकी नरौली के गंगा घाट पर सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय अरबिन्द दुबे अग्निशमन सैदाबाद जमानिया गाजीपुर में कार्यरत रहे,बीती रात अचानक उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी आनन फानन में हमराहियों संग परिजन उन्हें लेकर जब तक बीएचयू स्थित अस्पताल पहुचे थे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयीl मौत के बाद वाराणसी से विभाग के लोग वापस आये और शव का पोष्टमार्टम कराकर ससम्मान शव परिजनों को सौंप दिया, गांव में हवलदार का शव पहुंचने पर पूरा गांव शोकाकुल हो गया। शुक्रवार को नरौली गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया,हवलदार द्वारा अपने पीछे पत्नी दो बच्चों व दो बच्चियों संग माता पिता का भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया को अलविदा किया गयाl

इस दौरान साथी जवानों ने गमगीन आंखों से अपने मित्र को सशस्त्र सलामी देते हुए अंतिम विदाई दीlअपने सपूत के मौत की खबर लगते ही सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोगो का तांता लगा रहा,गमजदा परिजनों की चित्कार से पूरी फिजा में मातम पसरा रहा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story