Chandauli News: हैनिमैन जयंती पर चंदौली के डीएचपी छात्र संयोग कुमार को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित, गांव में खुशी

Chandauli News: द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रॉबर्ट्सगंज स्थित अरिहंत होटल में आयोजित विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह में चंदौली जिले के वन क्षेत्र नौगढ़ निवासी डीएचपी छात्र संयोग कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 11 April 2025 1:55 PM IST
Chandauli News
X

हैनिमैन जयंती पर चंदौली के डीएचपी छात्र संयोग कुमार को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित (social media)

Chandauli News: हैनीमैन की जयंती के अवसर पर पड़ोसी जिले सोनभद्र में द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रॉबर्ट्सगंज स्थित अरिहंत होटल में आयोजित विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह में चंदौली जिले के वन क्षेत्र नौगढ़ निवासी डीएचपी छात्र संयोग कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए शुक्रवार की सुबह से ही उनके नौगढ़ स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

छात्रों का होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तर भारत द्वारा रिजल्ट जारी किया गया

आपको बता दें कि चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अधिकतर छात्र पास के जिले सोनभद्र में पढ़ाई करने जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं डीएचपी के छात्र संयोग कुमार। जो सोनभद्र के फोर एस डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज के छात्र हैं। जिन्होंने सोनभद्र जिले में टॉप किया है। आखिरकार लंबे अंतराल के बाद 9 अप्रैल 25 को होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तर भारत की ओर से डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी के 2020-21 और 2023-24 के प्रथम वर्ष के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जिसमें सोनभद्र के फोर एस डिप्लोमा इन होम्योपैथिक कॉलेज के छात्रों ने अपने कॉलेज के साथ-साथ सोनभद्र जिले में भी टॉप किया।

2023-24 के छात्र संयोग कुमार भी जिले में अव्वल रहे

उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड ने 9 अप्रैल 2025 को 2020-21 और 2023-24 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया। जारी रिजल्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 की छात्रा आशा गुप्ता और रितु ने पूरे जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 2023-24 के छात्र संयोग कुमार ने भी जिले में टॉप किया। डॉ. हैनिमैन की 270वीं जयंती पर रॉबर्ट्सगंज के एचएमएआई शाखा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सीपीएम त्रिपाठी और सोनभद्र के वरिष्ठतम होम्योपैथिक डॉ. एएन पांडेय, डॉ राजमोहन पांडेय, डॉ. सीबीडी पांडेय और डॉ. कुसुमाकर ने सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सोनभद्र के दूर-दराज क्षेत्रों से आए गणमान्य होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में फोर एस कॉलेज के प्रबंधक डॉ. जे एन तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story