×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: बारिश और अंधेरे में दो दिन से धरने पर दिव्यांग, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

Chandauli News: दिव्यांग 2 दिन से रेवसा स्थित रिंग रोड के पास ट्राइसाइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 29 Aug 2024 9:48 AM IST
Chandauli News
X

धरने पर दिव्यांग (Pic: Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के नेशनल हाईवे पचफेड़वा रिंग रोड के समीप दिव्यांग घनघोर बारिश और अंधेरे में बैठकर दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। पेंशन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर दिव्यांग अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। जबकि दिव्यांगों का दो दिन से प्रदर्शन जारी है। 48 घंटे होने के बाद भी मौके पर उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे दिव्यांगों ने चेताया की अगर मौके पर उच्च अधिकारी नहीं आए तो चक्का जाम किया जाएगा।

दो दिन से प्रदर्शन जारी

आपको बता दें कि सामाजिक संस्था परिवर्तन सेवा समिति के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांग 2 दिन से रेवसा स्थित रिंग रोड के पास ट्राइसाइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर दिव्यांग आक्रोशित हैं। जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिले के दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल नहीं मिल पा रही है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। कई बार समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है। जो आज की महंगाई के हिसाब से काफी कम है। दिव्यांगों का गुजारा नहीं हो पाता है। इसलिए सरकार इसे तत्काल तीन हजार प्रति माह करे। कहा कि 2016 के दिव्यांग कानून की एक एक प्रति प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी पर लगाई जाए। सरकार की ओर से आवास, रोजगार उपलब्ध कराया जाए। चेताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं श्यामलाल दिव्यांग ने कहा कि दो दिन से प्रदर्शन जारी है, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं आए, चेताया कि मौके पर अधिकारी नहीं आते हैं तो नेशनल हाईवे जाम करने का काम किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजू, राजाराम, श्यामलाल, राकेश, अजय गोंड, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story