×

Chandauli News: विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 का जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया शुभारंभ

Chandauli News: डीएम ने कहा मेरे एक वोट देने से क्या फर्क पड़ेगा तो एक दिन हमारे समाज के लिए एक विनाशक स्थिति पैदा हो जाएगी। हर वोट का महत्व है। मताधिकार का प्रयोग करना है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाना और लिस्ट में नाम डलवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 29 Oct 2024 6:07 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। इसलिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है। जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 का पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज परिसर में विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात स्वीप आईकान राकेश रौशन सहित कर्मशील बीएलओ को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि हम लोग यह सोचे की वोटर आईडी नहीं बनवाएंगे या वोट करने ना जाए इससे क्या फर्क पड़ेगा तो ऐसी सोच रखने पर हम लोग के पूर्वजों ने जो यह लड़ाई लड़ी थी देश को आजाद करने के लिए तो कहीं ना कहीं हम लोग एक प्रकार से उनको धोखा दे रहे हैं। डीएम ने कहा मेरे एक वोट देने से क्या फर्क पड़ेगा तो एक दिन हमारे समाज के लिए एक विनाशक स्थिति पैदा हो जाएगी। हर वोट का महत्व है। मताधिकार का प्रयोग करना है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाना और लिस्ट में नाम डलवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपना वोटर आईडी बनवाए साथ ही अपने परिवार में छूटे हुए अन्य सदस्यों का भी वोटर आईडी बनवाएं।

उन्होंने बताया कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है वे लोग अपना वोटर आईडी जरूर बनवा लें ताकि भविष्य में जब भी इलेक्शन आए आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कैंप लगाकर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का वोटर आईडी कार्ड बनाया जाता है। इस साल भी कैंप लगाकर वोटर आईडी बनाया जाएगा । आप सभी पात्र व्यक्ति आए और आवेदन करें । जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर आईडी भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। वोटर आईडी बनाने के बहुत सारे लाभ है और नहीं बनने से बहुत सारे नुकसान भी होते हैं इसलिए सभी लोग जो पात्र व्यक्ति हैं वह लोग अपना वोटर आईडी जरूर बनाएं और साथ ही दूसरों को भी वोट देने के लिए वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा वोट करने के लिए जागरूक करे।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में महिला, पुरूष, दिव्यांग और थर्ड जेंडर सभी वर्गों की भागीदारी हो तभी इसकी मजबूती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ के अलावा voter.eci.gov.in पर जाकर भी आप नाम स्वयं मतदाता सूची में दर्ज कर सकते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व अपर जिलाधिकारी/ उप जिलनिर्वचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा अच्छा कार्य करने वाले विभिन्न तहसीलों की बीएलओ तथा ब्रांड एम्बेसडर राकेश रौशन को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, एडीईओ हरिकृष्ण मिश्रा, वरिष्ठ सहायक श्याम किशोर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story