×

Chandauli News: आदतन अपराधियों पर डीएम, एसपी की टेढ़ी नजर, जानिए क्या हुई कार्रवाई

Chandauli News: चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे

Shalini Rai
Written By Shalini Rai
Published on: 21 Feb 2025 8:45 PM IST
Chandauli News Today DM and SP Action Against Habitual Criminals
X

Chandauli News Today DM and SP Action Against Habitual Criminals 

Chandauli News: चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 03 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।लगातार डीएम एसपी की कारवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।

तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।जिला बदर होने वाले अपराधियों में गोविंद उपाध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय निवासी ग्राम पैगापर डबरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली के निवासी है उनकेऊपर पुलिस ने धीना थाने में तीन तथा धानापुर थाने एक मुकदमा दर्ज किया है।

प्रिंस यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी ग्राम बसंतपुर थाना व जनपद चंदौली के ऊपर सदर थाने में दो मुकदमे दर्ज है।लोरिक यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम मन्नीपट्टी थाना धानापुर जनपद चंदौली के ऊपरपुलिस द्वारा कुल 12 मुकदमे दिखाया गया है।उसमें सात मुकदमे धीना थाने में तथा पांच मुकदमे धानापुर थाने पर दर्ज है।इसके पहले डीएम और एसपी द्वारा 10 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई थी।



Admin 2

Admin 2

Next Story