×

Chandauli News: नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर डीएम ने किया ध्वजारोहण, दिलाई शपथ

Chandauli News: नागरिक सुरक्षा कोर के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कोर कार्यालय में झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 6 Dec 2023 1:44 PM IST
chandauli news
X

चंदौली में नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर डीएम ने किया ध्वजारोहण (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जिले में नागरिक सुरक्षा कोर के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कोर कार्यालय में झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के कर्तव्य निर्वहन को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के सेवा कार्य वर्तमान में वृहद रूप ले चुका है। प्रशासन के साथ सहयोग कर समाज के प्रति अपनी भूमिका तय करने में नागरिक सुरक्षा एक अहम कड़ी हैं।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त सदस्यों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नागरिक सुरक्षा को समाज का सचेतक बताया। वहीं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने पर्व त्यौहारों में प्रशासन के साथ सामंजस्य बना कर कार्य करने वाली नागरिक सुरक्षा के प्रति आभार जताते हुए विभिन्न टिप्स दिए। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे का चीफ वार्डेन राजीव गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि एडीएम का अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह तथा तहसीलदार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में कोर के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, तहसीलदार, उप नियंत्रक योगेश श्रीवास्तव, कार्या.सहायक राजीव कुमार, स्टाफ आफिसर कमलेश तिवारी, धर्मप्रकाश जायसवाल, लल्लन प्रसाद, रंजीत भट्टाचार्य, नन्दगोपाल सिंह, लोमेश परमार, मनोज गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व होमगार्ड्स के जवान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डिविजनल वार्डेन डा.ए.के.सिंह व धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ आफिसर अग्निशमन कमलेश तिवारी ने किया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story