×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

Chandauli News: निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटर प्लास्टर एवं बीम गैप के बारे में पूछताछ करते हुए कार्य पर असंतोष जाहिर किया।जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उसे चेक कराने का निर्देश दिया

Ashvini Mishra
Published on: 27 July 2024 5:21 PM IST
Chandauli News- Photo- Newstrack
X

Chandauli News- Photo- Newstrack 

Chandauli News: चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण किया, निर्माण बिल्डिंग के प्लास्टर,बीम,जोड़ाई आदि में अनिमितता मिलने पर फटकार लगाते हुए बी एच यू की थर्ड पार्टी की जांच को तलब किया है।आपको बता दे कि चन्दौली के जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कालेज की बिल्डिंग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटर प्लास्टर एवं बीम गैप के बारे में पूछताछ करते हुए कार्य पर असंतोष जाहिर किया।जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उसे चेक कराने का निर्देश दिया।उन्होंने गुणवत्ता के संबंध में बीएचयू आईटी की थर्ड पार्टी की रिपोर्ट भी तलब किया है।


जिलाधिकारी ने गुणवत्ता सुधारते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के लिए भी निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में हो रहे जल भराव की समस्या का निरीक्षण कियामौके पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा द्वारा बताया गया कि बाहर नाले की सफाई करा दी गई है।बाहर से पानी नहीं आ रहा है अपितु वर्तमान में सीवर लाइन ठीक नहीं होने एवं ओवरफ्लो के कारण यह समस्या बनी हुई है।


जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र ड्रेन के लिए स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सीएमओ को एनएच के लिए पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल परिसर में जलभराव दूर कराने का दिया निर्देश।उन्होंने कहा कि सीएमएस और अधिशाषी अधिकारी अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंमौके पर अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीएमएस एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story