TRENDING TAGS :
Chandauli News: डीएम ने दिया सख्त आदेश, स्कूल व कालेज के आस-पास नशीले पदार्थो की बिक्री पर अब होगी कार्रवाई
Chandauli News: जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।
स्कूल व कालेज के आस-पास नशीले पदार्थो की बिक्री पर अब होगी कार्रवाई (Photo- Social Media)
Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं NCORD नशा मुक्ति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार- प्रसार बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य माध्यमों से कराया जाए। स्कूल कालेजों में संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए। स्कूल व कालेजों के आस-पास पान, सिगरेट तम्बाकू सहित अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री होने से रोका जाय।
सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि "सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें, अगर कहीं पर कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते हैं तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।" जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि "सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करते हुए प्रगति में तेजी लाएं तथा बैठक के जितने सदस्य हैं सभी सदस्य अनिवार्य रूप से और समय से उपस्थित हो।"
बैठक में मौजूद रहे
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह,उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।