×

Chandauli News: निर्माणाधीन पुलिस लाइन के कार्य में देरी पर भड़के डीएम, दी चेतावनी

Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जनपद में निर्माण अधीन पुलिस लाइन तथा राजकीय अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण की प्रगति का की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में किया।

Ashvini Mishra
Published on: 13 Jan 2025 7:58 PM IST
Chandauli DM Nikhil T Phunde Warned on Delay in Work of Police Line Under Construction
X

Chandauli DM Nikhil T Phunde Warned on Delay in Work of Police Line Under Construction

Chandauli News in Hindi: चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में आवासीय तथा अनावासीय भवनों हेतु गठित तकनीकी प्रकोष्ठ समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय अस्पताल परिसर के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित कार्यदाई संस्था एवं तकनीकी टीम को आवश्यक निर्देश दिए।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जनपद में निर्माण अधीन पुलिस लाइन तथा राजकीय अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण की प्रगति का की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य करने वाले एजेंसी से दिसंबर 2024 में जो निर्माण कार्य पूरा करना था उसमें देरी पर फटकार लगाते हुए शीघ्र पूरा करने तथा मैनपॉवर को बढ़ाने का निर्देश दिया। यही नहीं उन्होंने कार्य की गुणवत्ता के लिए टेक्निकल टीम को भी निर्देशित किया कि उसकी सही तरीके से जांच की जाए। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्यवाही की भी चेतावनी जिला अधिकारी ने दिया।उन्होंने कहा कि डीपीआर के तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाय। नियमानुसार समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से भी अवगत कराया जाए। कार्य में तेजी लाए जाने हेतु संबंधित कार्यकारी संस्था को निर्देश दिया। कहां कि मैन पावर अधिक लगाकर निर्माण कार्य को कराया जा जिससे कि समय से निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय अस्पताल परिसर के निर्माणाधीन कार्यों को अगले तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान संबंधित कार्यदाई संस्था एवं तकनीकी प्रकोष्ठ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story