×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: 27 वर्ष बाद भी नहीं नसीब हुआ जिला जेल, अब शुरू हुई कवायद

Chandauli News: जिला कारागार के लिए तहसील के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नक्शा भी अपने हिसाब से बना लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिला जेल बनाने के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 5 March 2024 3:52 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बर्थरा गांव के समीप जिला जेल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। जिसके लिए बाकायदा वाराणसी के जिला जेल अधीक्षक व जिलाधिकारी ने तहसील के अधिकारियों के साथ चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि चंदौली जनपद को बने हुए लगभग 27 वर्ष बितने के बाद भी जनपद को जिला जेल नसीब नहीं हो पाया है। जिसको बनाने की अब कवायद शुरू हो गई है। जिला कारागार बनाने के लिए सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बरथरा गांव में 60 एकड़ जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।

जिला कारागार के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी - डीएम

जिला कारागार के लिए तहसील के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नक्शा भी अपने हिसाब से बना लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिला जेल बनाने के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है। उन्होनें कहा जो जमीन सभी मानकों पर सही रहेगी उसी को चिन्हित करके वहां जिला जेल बनाया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे जिला जेल बनाने के लिए पहले भी सकलडीहा तहसील के बरंगा गांव की जमीन ली गई गई थी, उसमें किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया था लेकिन उस जमीन का जब जांच पड़ताल किया गया तो वह रॉयल लाल के नाम से निकली। उसके बाद अधिकारियों के हाथ पाव फुलने लगे और आनन-फानन में जिला जेल बनाने की कार्यवाही को तत्काल निरस्त कर दिया दिया। उस मामले में अभी जांच भी चल रहा है। वहीं बरंगा गांव से जिला जेल निरस्त होने के बाद पुनः सकलडीहा तहसील के बर्थरा गांव के समीप बनाने की तैयारी हो रही है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story