TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: संपूर्ण समाधान दिवस में DM-SP ने सुनी फरियादियों की समस्या, 88 मामलों में पांच का निस्तारण

Chandauli News: सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 3 Feb 2024 6:18 PM IST
chandauli news
X

चंदौली में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर खुद जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डा.अनील कुमार ने तहसील पीडीडीयू नगर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये,सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे- वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले को तत्काल सुलझा कर समय सीमा के अंदर अवगत कराया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिले भर में कुल 88 मामले आए जिसमें से 05 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया और 06 शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर समय सीमा में निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाने के बाद रिपोर्ट आख्या की खानापूर्ति न करे। जो भी वास्तविता हो वही आख्या में दर्ज कर प्रस्तुत करे ताकि किसी पीड़ित के साथ अन्याय न हो। गठित टीम के द्वारा गलत आख्या दी जाने की जानकारी, यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एआर कोआपरेटिव, एक्सईएन चन्द्र प्रभा, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सकलडीहा, नियामताबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story