×

Chandauli News: शिव पुराण की कथा को लेकर सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे डीएम एसपी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Chandauli News: जिलाधिकारी ने मौके पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अनवरत साफ सफाई व्यवस्था कराने तथा चलित शौचालय के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि किसी भी प्रकार से दुर्व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

Ashvini Mishra
Published on: 19 Nov 2024 9:45 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फ़ूडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघ ने मंगलवार को देर शाम चंदौली जनपद से सेट डोमरी रामनगर में सतुआ बाबा आश्रम के पास कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण की कथा का आयोजन 20 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित है। जिसकी व्यवस्थाओं को देखने के लिए वाराणसी के अधिकारियों के साथ चंदौली के जिलाधिकारी व एसपी भी पहुंचे थे,जहां चंदौली जनपद से सटे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन एवं नो एंट्री आदि की व्यवस्था की है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं के लिए कथा स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने विचार विमर्श किया।

आपको बता दे कि चंदौली जनपद से सटे डोमरी,रामनगर में सतुआ बाबा आश्रम के पास 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक चलने वाले 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा स्थल का जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जनपद चंदौली सीमांतर्गत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था,विद्युत आपूर्ति एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर वाराणसी के अधिकारियों एवं आयोजक सतुआ बाबा के साथ भी विचार विमर्श किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अनवरत साफ सफाई व्यवस्था कराने तथा चलित शौचालय के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि किसी भी प्रकार से दुर्व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने पड़ाव से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने,भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस एवं यातायात के अधिकारियों को निर्देश किया। संबंधित संबंधित तुमको निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बड़े वाहन नो एंट्री में नहीं जानी चाहिए और एग्जाम की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए इतिहास के तौर पर पुलिसकर्मी अपने-अपने जगह ड्यूटी में तैनात रहे। इस दौरान यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story